लेटेस्ट न्यूज़

गाजियाबाद पुलिस के सिपाही सचिन और राहुल डासना जेल में पहुंचकर कर रहे थे गजब कांड, पकड़े गए तो हुआ ये बड़ा खुलासा

मयंक गौड़

UP News: गाजियाबाद पुलिस के 2 सिपाही सचिन और राहुल 4 अक्टूबर के दिन डासना जेल पहुंचे. इसके बाद जो हुआ, उसने पुलिस अधिकारियों को भी चौंका दिया.

ADVERTISEMENT

Ghaziabad, Ghaziabad News, Ghaziabad police, Ghaziabad crime, Ghaziabad crime news, up news, गाजियाबाद, गाजियाबाद न्यूज, गाजियाबाद वायरल न्यूज, गाजियाबाद क्राइम, यूपी न्यूज
Ghaziabad News
social share
google news

UP News: गाजियाबाद पुलिस ने अपने ही 2 सिपाहियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों सिपाहियों ने जो कांड किया है, उसे जान पुलिस अधिकारी भी चौंक गए हैं. दोनों सिपाहियों पर आरोप है कि इन दोनों ने डासना जेल में बंद 2 कैदियों को भगाने की साजिश रची थी. गिरफ्तार सिपाहियों के नाम सचिन और राहुल है.

सचिन और राहुल ने किया कांड

मिली जानकारी के मुताबिक, 4 अक्टूबर को दोनों सिपाही डासना जेल पहुंचे और वहां मौजूद 6 बंदियों में से केवल विजेंद्र और वंश नामक बंदी को ही नोएडा पेशी पर ले जाने पर अड़ गए. जेल अधीक्षक को शक हुआ तो उन्होंने रवानगी रिकॉर्ड की जांच कराई. जांच में सामने आया कि गौतम बुद्ध नगर पेशी के लिए उस दिन दोनों की कोई रवानगी पुलिस लाइन रिकॉर्ड में दर्ज ही नहीं थी.

निजी वाहन से पहुंचे थे जेल

जांच में ये भी सामने आया कि सचिन और राहुल डासना जेल सरकारी गाड़ी में नहीं पहुंचे थे. दोनों निजी वाहन से जेल पहुंचे थे. ये देख जेल अधीक्षक का शक गहरा हो गया और उन्होंने फौरन पुलिस अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी. पूरा मामला खुलते ही फौरन कविनगर थाने में दोनों सिपाहियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया.

यह भी पढ़ें...

वंश के खिलाफ दर्ज हैं कई केस

बता दें कि सचिन और राहुल जिस कैदी वंश को भगाने की साजिश रच रहे थे, उसके खिलाफ कई थानों में 6 से अधिक केस दर्ज हैं. उसे हाल ही में डासना जेल भेजा गया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब ये भी जांच की जा रही है कि क्या ये दोनों सिपाही इससे पहले भी इस तरह की कोशिश कर चुके हैं या नहीं?

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर सूर्यबली मौर्य (सहायक पुलिस आयुक्त कविनगर) ने बताया, दोनों सिपाही पुलिस लाइन में तैनात थे. इन्होंने डासना जेल में बंद आरोपी विजेंद्र और वंश को भगाने की कोशिश की है. केस दर्ज कर लिया गया है और दोनों गिरफ्त में हैं.

    follow whatsapp