पत्नी को मायके भेजकर अपनी मां का काट डाला गला और...राहुल शर्मा की ये दरिंदगी जान दंग रह जाएंगे
UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने ही अपनी मां को दर्दनाक मौत दी है. जब मौके पर पुलिस पहुंची तो वह भी वहां का नजारा देख दंग रह गई. जानिए ये खौफनाक मामला.
ADVERTISEMENT

UP News: गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित जनता कॉलोनी में वेद प्रकाश शर्मा अपनी पत्नी, 1 बेटा राहुल और 4 बेटियों के साथ रहते थे. वह खुद आबकारी विभाग में दारोगा के पद से रिटायर हुए थे. उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी ने अपने सभी बच्चों की शादियां भी कर दी. मगर अब मोदी नगर के इस शर्मा परिवार में जो हुआ है, उसने हर किसी को हिला कर रख दिया है.
दरअसल कल दोपहर राहुल शर्मा पुलिस के पास पहुंच गया. वहां उसने पुलिस को जो जानकारी दी, उसे सुन पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए. दरअसल राहुल अपनी 65 साल की मां मधु देवी का कत्ल करके पुलिस के पास आया था. राहुल ने अपनी मां का गला काटकर उन्हें खौफनाक मौत दी थी.
यह भी पढ़ें...
पहले मृतक मां और आरोपी बेटे को देखिए

खून से लथपथ पड़ी थी मधु देवी की लाश
राहुल की बात सुन पुलिस भी सकते में आ गई. वह फौरन उसे उसके घर लेकर पहुंची. यहां जैसे ही पुलिस कमरे में गई, वहां का नजारा देख सकते में आ गई. अंदर 65 साल की मधु देवी की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. महिला का गला काटा गया था. इसके बाद पुलिस ने राहुल को फौरन हिरासत में ले लिया.
क्यों बना मां का हत्यारा?
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार में काफी समय से विवाद चल रहा था. ये पूरा विवाद पिता की पेंशन और मकान को लेकर था. मृतका अपने पति की पेंशन अपनी बेटियों को दे देती थीं. इसका राहुल विरोध करता था. रिपोर्ट के मुताबिक, इसी को लेकर राहुल ने कुछ दिन पहले अपनी मां के साथ मारपीट भी की थी. उसे ये भी डर था कि कही मां मकान भी अपनी बेटियों के नाम नहीं कर दें. इसी को लेकर उसके मन में अपनी मां को लेकर नफरत पैदा हो गई और उसने इस खौफनाक कांड को अंजाम दे डाला.

पत्नी को मायके भेजा और कर दिया मां का कत्ल
राहुल खुद शादीशुदा है. उसके एक बेटा भी है. दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, राहुल ने पहले अपनी पत्नी परिणिता को मायके भेजा था. जब पत्नी मायके चली गई तो राहुल ने कल यानी शनिवार दोपहर 12 बजे धारदार हथियार से मां को काट डाला और उनका गला रेत डाला. बताया ये भी जा रहा है कि अपने ही हाथों से अपनी मां का मर्डर करने के बाद राहुल 2 घंटे तक शव के पास बैठा भी रहा. उसके बाद वह मोदीनगर पुलिस के पास पहुंचा और घटना की जानकारी दी.
वीडियो देखिए- घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस राहुल से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है. पुलिस राहुल के खिलाफ कानून कार्रवाई कर रही है.











