लेटेस्ट न्यूज़

शाम 5 बजे आया वो फिर जबरन कमरे में ले गया फिर…महिला ने देवर का खौफनाक गंदा राज आखिर बता दिया

रवि गुप्ता

UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक भाभी ने अपने देवर पर बेहद ही शर्मनाक आरोप लगाए हैं. महिला ने जो सच्चाई अपने देवर की बताई है, उसे सुन हर कोई सकते में हैं. जानिए ये पूरा मामला.

ADVERTISEMENT

Gorakhpur, Gorakhpur News, Gorakhpur Viral News, Gorakhpur Police, Gorakhpur Crime,  bhabhi devar, bhabhi devar news, devar did an act with bhabhi, UP News, UP Crime, UP Viral News, गोरखपुर
UP News (प्रतीकात्मक फोटो)
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने ही देवर पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि देवर कपड़े फाड़कर उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश करता है. महिला का आरोप है कि देवर हर दिन उसके साथ गंदा काम करने का प्रयास करता रहता है. अब इस मामले की शिकायत महिला ने पुलिस से की है.

देवर करता है गंदी हरकत

ये पूरा मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां रहने वाली 30 साल की महिला ने अपने देवर पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाया हैं. महिला ने पुलिस को बताया है कि उसका देवर उसपर गंदी नजर रखता है. महिला का कहना है कि उसका पति काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर जाता है. इस दौरान उसका देवर उससे गंदी हरकत करता है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: इंस्पेक्टर अरुण राय ने मारी थी अपनी कनपटी पर गोली! पास खड़ी थी महिला सिपाही मीनाक्षी, अब उसी पर FIR पर क्यों?

महिला का आरोप है कि जैसे ही देवर को मौका मिलता है, वह आ जाता है और उसके साथ गंदी हरकत करना शुरू कर देता है. महिला का कहना है कि वह कई बार बैड टच भी कर चुका है. पहले उसे लगा कि देवर अभी नादान है. मगर अब अति हो गई है.

शुक्रवार के दिन कर दिया कांड

महिला का आरोप है कि शुक्रवार शाम 5 बजे देवर घर आया. उसने देखा कि घर पर वह अकेली है. इसके बाद वह जबरदस्ती उसे कमरे में ले गया और उसके कपड़े फाड़ डाले. महिला का आरोप है कि जब उसने मना किया और देवर की नहीं चलने दी तो देवर ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. उस दौरान वह किसी तरह से वहां से बचकर आ गई और फौरन पुलिस को घटना की सूचना दी.

पुलिस ने लिया एक्शन

बता दें कि आरोपी देवर फरार हो चुका है. फिलहाल एसपी सिटी को मामले की जानकारी दी गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

    follow whatsapp