मुरादाबाद में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे 34.07 वर्ग मीटर के 38 फ्लैट, जानें क्या है मझोला योजना
मुरादाबाद में यूपी आवास एवं विकास परिषद की मझोला योजना-4 (भाग-2) के तहत 34.07 वर्ग मीटर (367 वर्ग फुट) क्षेत्रफल वाले 1 BHK फ्लैट्स ₹18.6 लाख से उपलब्ध हैं. योजना 15 सितंबर 2025 तक खुली है और फ्लैट्स का आवंटन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा.
ADVERTISEMENT

Moradabad Flat Scheme 2025: मुरादाबाद में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने मुरादाबाद में कई सरकारी आवासों की सूची जारी की है, जो बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इन फ्लैट्स का क्षेत्रफल लगभग 34.07 वर्ग मीटर है जो कि लगभग 367 वर्ग फुट के बराबर होता है. अगर आप लंबे समय से किफायती और सुरक्षित घर की तलाश में हैं तो यह अवसर आपके लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकता है. बता दें की परिषद की मझोला योजना-4 (भाग-2) के तहत आप इन शानदार फ्लैट्स को अपने नाम कर सकते हैं.









