मेरठ में व्यापारी से सड़क पर नाक रगड़वाने वाले विकुल चपराना को दोबारा किया गया अरेस्ट, पुलिस ने इसे फिर से क्यों दबोचा?
Meerut Crime News: मेरठ में हैंडलूम व्यापारी सत्यम रस्तोगी को सड़क पर नाक रगड़वाने के आरोपी विकुल चपराना को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया है. खबर में जानिए क्या है वो वजह जिसके कारण पुलिस ने विकुल को फिर से पकड़ा.
ADVERTISEMENT

पुलिस गिरफ्त में आरोपी विकुल चपराना
Meerut News: मेरठ में हैंडलूम व्यापारी सत्यम रस्तोगी को सरेआम सड़क पर नाक रगड़वाने के चर्चित मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी विकुल चपराना को जमानत के बाद फरार होने पर दोबारा गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस बार आरोपी को पकड़ने के लिए मुकदमे में मार्ग अवरुद्ध करना, बलवा (दंगा) और कार में तोड़फोड़ जैसी गंभीर धाराएं बढ़ाई हैं. विकुल चपराना को जेल भेजने की तैयारी है और आज उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.









