मेरठ में व्यापारी से सड़क पर नाक रगड़वाने वाले विकुल चपराना को दोबारा किया गया अरेस्ट, पुलिस ने इसे फिर से क्यों दबोचा?
Meerut Crime News: मेरठ में हैंडलूम व्यापारी सत्यम रस्तोगी को सड़क पर नाक रगड़वाने के आरोपी विकुल चपराना को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया है. खबर में जानिए क्या है वो वजह जिसके कारण पुलिस ने विकुल को फिर से पकड़ा.
ADVERTISEMENT

Meerut News: मेरठ में हैंडलूम व्यापारी सत्यम रस्तोगी को सरेआम सड़क पर नाक रगड़वाने के चर्चित मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी विकुल चपराना को जमानत के बाद फरार होने पर दोबारा गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस बार आरोपी को पकड़ने के लिए मुकदमे में मार्ग अवरुद्ध करना, बलवा (दंगा) और कार में तोड़फोड़ जैसी गंभीर धाराएं बढ़ाई हैं. विकुल चपराना को जेल भेजने की तैयारी है और आज उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.
क्या है पूरा मामला?
मेरठ के मयूर विहार निवासी विकुल चपराना ने शुक्रवार रात पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले जमानत मिलने के बाद फरारी काट ली थी. विकुल की दोबारा गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब इस मामले में तीन अन्य आरोपी हैप्पी भड़ाना, आयुष शर्मा और सुबोध यादव पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं.
यह पूरी घटना तेजगढ़ी चौराहे के पास हुई थी. आरोप है कि गाड़ी निकालने को लेकर हुए झगड़े के बाद भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष विकुल चपराना ने ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर का नाम लेते हुए हैंडलूम व्यापारी सत्यम रस्तोगी को पुलिस की मौजूदगी में ही पीटा और सड़क पर नाक रगड़ने को मजबूर किया.
यह भी पढ़ें...
भाजपा ने की ये कार्रवाई
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद व्यापक रोष फैल गया था. मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने के कारण पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था. वहीं, घटना की निंदा करते हुए राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने सख्त कार्रवाई की बात कही थी. बाद में भाजपा ने मुख्य आरोपी विकुल चपराना को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था और उसकी सदस्यता भी रद्द कर दी थी.
ये भी पढ़ें: मेरठ की हत्यारिन मुस्कान रस्तोगी ने जेल में बनाया भाई, भाईदूज पर टीका भी किया, कौन था वो?











