लेटेस्ट न्यूज़

मेरठ में कांवड़ शिविर में पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ की छींटाकशी? मामले का ये सच सामने आया

उस्मान चौधरी

मेरठ के दौराला में कांवड़ शिविर में सादी वर्दी में आए कुछ पुलिसकर्मियों पर महिलाओं से छींटाकशी और वीडियो बनाने के आरोप लगे. जांच में अब तक कोई संदिग्ध गतिविधि साबित नहीं हुई है, लेकिन पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जांच जारी रखे हुए है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Meerut News: सावन माह में जारी कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है और गंगा जल लेने के लिए शिवभक्तों का सैलाब लगातार बढ़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है. एडीजी, डीआईजी और एसएसपी स्वयं कांवड़ मार्ग पर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. लेकिन इसी बीच मेरठ के दौराला क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कांवड़ शिविर में मौजूद कुछ स्थानीय महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर आपत्तिजनक व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और जांच शुरू की गई.

यह भी पढ़ें...