मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती मासूम रात के समय चली गई वॉशरूम, वहां उसके साथ हुआ शर्मनाक कांड, कौन अरेस्ट हुआ?
Meerut Crime News: एक किशोरी के साथ मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में जो हुआ है, उससे हड़कंप मचा हुआ है.
ADVERTISEMENT

UP News (PC-AI)
Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां स्थि लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज (LLRM) के ऑर्थो वार्ड में जो हुआ है, उससे हड़कंप मचा हुआ है. आरोप है कि 13 साल की एक किशोरी के साथ वार्ड के वॉशरूम में गंदा काम किया गया. आरोप है कि वारदात को वार्ड में भर्ती मरीज के तीमारदार भाई ने अंजाम दिया.









