जालौन के आरिफ के साथ आमना ने किया था दूसरा निकाह, अब उसने उसके संग जो किया, देख रूह कांप जाएगी
UP News: उत्तर प्रदेश के जालौन से आई एक वीडियो ने हड़कंप मचा कर रख दिया है. वीडियो में एक महिला छत से नीचे गिरती हुई नजर आ रही है. दरअसल महिला को उसके पति ने ही छत से नीचे धक्का दिया था.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: उत्तर प्रदेश के जालौन के उरई में रहने वाली आमना का निकाह 4 साल पहले यहां रहने वाले आरिफ के साथ हुआ. महिला का ये दूसरा निकाह था. पहले निकाह से उसके 3 बच्चे थे. मगर अब उसके साथ जो हुआ, उसने हर किसी को दहला दिया. जिस आरिफ के साथ उसने शादी की, उसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी.









