अपने बच्चों को लेकर सगे भतीजे के साथ फरार होने वाली अलीगढ़ की चाची सोनिया की ये कहानी पता चली
UP News: अलीगढ़ में चाची और सगे भतीजे के बीच ही प्रेम संबंध बन गए. इस सनसनीखेज मामले में अब चाची सोनिया की ये कहानी सामने आई है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: अलीगढ़ की सास अनीता देवी और उनके होने वाले दामाद राहुल की प्रेम गाथा ने सभी को हैरान करके रख दिया था. सास और दामाद के बीच बने संबंधों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब एक बार फिर अलीगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इस बार एक महिला पर आरोप लगा है कि वह अपने सगे भतीजे के साथ ही फरार हो गई. आरोप है कि भतीजे के अपनी ही सगी चाची के साथ प्रेम संबंध थे औऱ वह दोनों घर से फरार हो गए.









