सर्दी बढ़ी, छाया रहा घना कोहरा, लखनऊ में सुबह 10 बजे से खुलेंगे कक्षा 8 तक के स्कूल

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बुधवार को भी सुबह घना कोहरा छाया रहा और नमी बढ़ने के कारण लोगों को गलन भरी सर्दी का सामना करना पड़ा. लखनऊ जिला प्रशासन ने शीतलहर के मद्देनजर कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक खोलने के आदेश जारी किए हैं. आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में ज्यादातर इलाके जबकि पश्चिमी भागों के अनेक क्षेत्रों में सुबह कोहरा छाया रहा. पिछले 24 घंटे के दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.

इस बीच, लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने शीतलहर के मद्देनजर प्रदेश के कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों सहित सभी बोर्ड के विद्यालयों को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक खोलने के आदेश दिए हैं.

आपको बता दें कि कोहरे की वजह से जनजीवन पर काफी असर पड़ा है। प्रदेश सरकार ने घने कोहरे के मद्देनजर बसों के संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के मुताबिक, परिवहन निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर घना कोहरा गिर रहा हो तो रात्रि कालीन बस सेवाओं को स्थगित कर दिया जाए.

रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश में घने कोहरे के कारण लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से कई घंटों की देर से चल रही हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लखनऊ: कैप्टन की वर्दी पहन बेरोजगारों से सेना भर्ती के नाम पर करता था ठगी, STF ने यूं पकड़ा

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT