लखनऊ: नाले में मिली महिला कॉन्स्टेबल की लाश, FB पर हुई थी अफसर से दोस्ती, हत्या की आशंका

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पीजीआई थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक अज्ञात महिला का कल्ली माती स्थित एक नाले से शव बरामद हुआ था. इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. बता दें कि अज्ञात मृतक महिला की शिनाख्त पुलिस मुख्यालय में तैनात महिला कॉन्स्टेबल रुचि सिंह के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस ने रुचि सिंह के कथित प्रेमी नायब तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव को हिरासत में लिया है.

क्या है मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, महिला कॉन्स्टेबल रुचि सिंह बीते 13 फरवरी से ड्यूटी पर नहीं पहुंची थी. इसके बाद महिला सिपाही के साथियों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन रुचि सिंह का फोन स्विच ऑफ आ रहा था. इसके बाद रुचि के साथियों ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया.

बता दें कि महिला कॉन्स्टेबल का शव काली माता इलाके के नाले में मिला था. इसकी सूचना लखनऊ के PGI थाने की पुलिस ने सुशांत गोल्फ थाने को दी थी. इसके बाद कॉन्स्टेबल रुचि सिंह के साथ काम करने वाले साथी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव की शिनाख्त की. साथ ही साथ पुलिस ने बिजनौर में महिला कॉन्स्टेबल के परिजनों को भी मामले की सूचना दी.

रुचि की फेसबुक पर हुई थी नायब तहसीलदार से दोस्ती

मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है. महिला सिपाही रुचि शादीशुदा थी, उसकी शादी एक कॉन्स्टेबल से हुई थी, जो वर्तमान में कुशीनगर में तैनात है. जानकारी के मुताबिक, रुचि की प्रतापगढ़ के रानीगंज में तैनात नायब तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव की फेसबुक से माध्यम से दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत आगे बढ़ी. पिछले 5 वर्षों से दोनों कथित रूप से रिलेशनशिप में थे. बताया ये भी जा रहा है कि नायब तहसीलदार भी शादीशुदा है, लेकिन महिला सिपाही उसपर शादी का दबाव डाल रही थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नायब तहसीलदार को लिया गया हिरासत में

बता दें कि पुलिस आरोपी नायब तहसीलदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मामले में हत्या की आशंका जताई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही इस गुत्थी को सुलझाएगी कि आखिर महिला का शव नाले में कैसे मिला. 

ADVERTISEMENT

बदायूं में युवक की गोली मारकर हत्या, मृतक की पत्‍नी ने घटना की वजह चुनावी रंजिश बताई

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT