लेटेस्ट न्यूज़

लखनऊ शामिल हुआ देश के टॉप-10 महंगे शहरों में... यूपी में है तीसरा स्थान, जानें राज्य में कौन है नंबर 1 & 2

अंकित मिश्रा

Lucknow News: लखनऊ में 10 साल बाद बढ़े सर्किल रेट, शहर पहुंचा देश के टॉप-10 महंगे शहरों में. जानें गोमती नगर, हजरतगंज जैसे इलाकों में कितनी बढ़ी कीमतें और इसका प्रॉपर्टी मार्केट पर क्या असर होगा.

ADVERTISEMENT

Lucknow Lohia Park
Lucknow Lohia Park
social share

Lucknow in top 10 expensive cities of India: 1 अगस्त 2025 से लागू हुए नए सर्किल रेट ने राजधानी लखनऊ को देश के टॉप-10 महंगे शहरों की सूची में शामिल कर दिया है. उत्तर प्रदेश में लखनऊ अब महंगी जमीनों के मामले में तीसरे स्थान पर है. गाजियाबाद पहले लखनऊ से पीछे था, लेकिन नए रेट लागू होने के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. राज्य में सबसे महंगा शहर फिलहाल नोएडा है, जबकि मुंबई देश की नंबर-1 सिटी बनी हुई है.

यह भी पढ़ें...