लखनऊ में LDA बेचेगा 160 दुकानें, स्टोर और हॉल... कीमत को लेकर हुआ ये फैसला
Lucknow LDA News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) अपनी 160 पुरानी दुकानों को 'पहले आओ-पहले पाओ' योजना के तहत बेच रहा है. जानें कैसे आप भी कम कीमत पर दुकान खरीदकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT

Lucknow LDA News
LDA Shops Scheme: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) शहर में खाली पड़ी 160 दुकानों, हॉल और स्टोर को 'पहले आओ-पहले पाओ' योजना के तहत बेचने जा रहा है. यह फैसला इन दुकानों की बिक्री को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है. ये दुकानें 1990-95 के दौरान बनी थीं और लंबे समय से खाली पड़ी हैं.









