लखनऊ में LDA बेचेगा 160 दुकानें, स्टोर और हॉल... कीमत को लेकर हुआ ये फैसला
Lucknow LDA News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) अपनी 160 पुरानी दुकानों को 'पहले आओ-पहले पाओ' योजना के तहत बेच रहा है. जानें कैसे आप भी कम कीमत पर दुकान खरीदकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT

LDA Shops Scheme: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) शहर में खाली पड़ी 160 दुकानों, हॉल और स्टोर को 'पहले आओ-पहले पाओ' योजना के तहत बेचने जा रहा है. यह फैसला इन दुकानों की बिक्री को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है. ये दुकानें 1990-95 के दौरान बनी थीं और लंबे समय से खाली पड़ी हैं.
अधिकारियों के मुताबिक, इन दुकानों को कई बार ई-नीलामी के जरिए बेचने की कोशिश की गई, लेकिन वे बिक नहीं पाईं. इसे देखते हुए प्राधिकरण ने इन्हें 'अलोकप्रिय' घोषित कर दिया था और अब 'पहले आओ-पहले पाओ' योजना के तहत इनकी बिक्री का प्रस्ताव पास कर दिया गया है.
इस योजना से छोटे व्यापारियों और नए उद्यमियों को काफी फायदा होने की उम्मीद है. इन दुकानों की दरें आरक्षित मूल्य पर ही रहेंगी, जिससे खरीदारों को आकर्षक कीमतों पर दुकानें मिल सकती हैं. यह कदम न केवल LDA को इन खाली संपत्तियों से राजस्व जुटाने में मदद करेगा, बल्कि शहर के विभिन्न हिस्सों में व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा. यह योजना उन लोगों के लिए एक अच्छा अवसर साबित हो सकती है जो कम निवेश में अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं.