कानपुर सर्राफा बाजार में 31 जुलाई को 9 कैरेट सोने का ये है भाव, जानिए 24 कैरेट के रेट से कितना फर्क

रंजय सिंह

UP News: यूपी के कानपुर में 9 कैरेट सोने के जेवरात मिलने शुरू होने वाले हैं. जानिए 24 कैरेट और 9 कैरेट सोने की कीमतों में आज की कीमतों के आधार पर कितना फर्क है?

ADVERTISEMENT

Kanpur, Kanpur News, kanpur gold ka rate, kanpur gold ka bhav, kanpur gold rate 24 carat, कानपुर गोल्ड रेट टुडे, gold ka rate, gold price today, gold ka rate 18 carat, कानपुर, कानपुर सोना आज का रेट, कानपुर सोना चांदी का भाव
Kanpur
social share
google news

Kanpur News: 10 ग्राम सोने की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. आम आदमी की पहुंच से सोना दूर हो गया है. 1 तोला सोना खरीदना अब मुश्किल हो गया है. ऐसे में लोग अब 2 से 3 ग्राम सोना भी ले रहे हैं और अपनी जरूरत पूरी कर रहे हैं.

इसी बीच कानपुर के सर्राफा मार्केट में अब 9 कैरेट सोने के जेवरात भी आ गए हैं. लोगों को राहत देने के लिए कानपुर के सर्राफा बाजार ने ये कदम उठाया है. माना जा रहा है कि रक्षाबंधन तक 9 कैरेट सोने के जेवरात कानपुर के सर्राफा बाजार में उतर जाएंगे.

आज क्या है 9 कैरेट सोने का भाव?

बता दें कि आज कानपुर में 9 कैरेट सोने का भाव 39,600 रुपये है. दरअसल आज सोने का भाव कानपुर में 99250 रुपये हैं. ऐसे में आज के हिसाब से अगर 9 कैरेट सोने का भाव तय किया जाए तो वह 39,600 रुपये बैठता है. ऐसे में 59,650 रुपये का फर्क सामने आता है.

यह भी पढ़ें...

9 कैरेट में होता है 37 प्रतिशत सोना

24 कैरेट का सोना सबसे अच्छा माना जाता है.  इसके बाद 22 कैरेट का सोना होता है. फिर 20 कैरेट में सोना आता है. इसके बाद 18 कैरेट में भी सोना होता है.

बता दें कि 24 कैरेट सोने में 99% तक सोना होता है. मगर 9 कैरेट सोने में 37 प्रतिशत तक सोना पाया जाता है. बाकी इसमें धातू मिली होती है.

    follow whatsapp