नोएडा: सोसायटी में 7 महीने के मासूम के साथ आवारा कुत्तों ने की चीर फाड़, इलाज के दौरान मौत

भूपेंद्र चौधरी

Noida News: गौतमबुद्ध नगर के नोएडा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक हाईराइज हाउसिंग सोसायटी में सात महीने के मासूम बच्चे को…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Noida News: गौतमबुद्ध नगर के नोएडा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक हाईराइज हाउसिंग सोसायटी में सात महीने के मासूम बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोंच कर मार डाला. सोसायटी के लोगों ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. फिलहाल पुलिस बच्चे के परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ले रही है. घटना थाना सेक्टर 39 क्षेत्र स्तिथ लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की है.

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से मध्यप्रदेश के दमोह जिले के रहने वाले राजेश अपनी पत्नी और बच्चे अरविंद के साथ नोएडा में रह रहे हैं. राजेश और उनकी पत्नी दिहाड़ी मजदूरी का काम कर परिवार का पालन पोषण करते हैं. मिली जानकारी के अनुसार, राजेश और उनकी पत्नी सोमवार को लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में रिपेयरिंग-मेंटेनेंस का काम कर रहे थे. अपने बच्चे को उन्होंने साइट के पास लेटा रखा था.

बताया जा रहा है कि तभी शाम तकरीबन 4 बजे सोसायटी के आवारा कुत्तों ने मासूम अरविंद के ऊपर हमला कर दिया. कुत्ते के काटने की वजह से बच्चे की पेट की अंतड़ियां बाहर आ गई. इसके बाद सोसायटी के लोगों ने बच्चे को यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान देर रात करीब 12 बजे बच्चे की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना सोसायटी वासियों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस अस्पताल में पहुंच बच्चे के परिजनों से बातचीत कर रही है.

वहीं, सोसाइटी के निवासी विनोद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘सोसायटी के आवारा कुत्तों ने सोसाइटी में काम कर रहे एक लेबर के बच्चे पर पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि डॉग लवर आवारा कुत्तों को सोसाइटी के अंदर ही फीड करते हैं, जिस वजह से इस तरह की घटनाओं का डर बना रहता है. नोएडा प्राधिकरण से कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है.’

यह भी पढ़ें...

नोएडा के श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद HC से गैंगस्टर मामले में मिली जमानत, जानें डिटेल

    follow whatsapp