बाप को मारा थप्पड़ तो बेटे ने 7 दोस्तों के साथ सड़क पर लिया बदला, स्कॉर्पियो सवार को जमकर पीटा
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े गुंडई का मामला सामने आया है. पिता को थप्पड़ मारने का बदला लेने के लिए 8 युवकों ने कार सवार को लाठी-डंडों से पीटा. पुलिस की मौजूदगी में भी करते रहे मारपीट. दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
ADVERTISEMENT

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा स्तिथ बीटा-2 थाना क्षेत्र में पूर्वांचल रॉयल सोसाइटी के पास कार सवार 8 युवकों ने एक युवक पर हमला कर दिया. पीड़ित भी कार में सवार था. आरोपियों ने लाठी-डंडों से युवक को जमकर पीटा, जिसमें वो घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि पीड़ित ने दो दिन पहले एक कार्यक्रम में मुख्य आरोपी के पिता को थप्पड़ मार दिया था. उसी का बदला लेने के लिए हमला किया गया. इसका वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है. दबंग युवक इतने बेखोफ हैं कि पुलिस की मौजूदगी में भी मारपीट करते नजर आ रहे हैं.
इस मामले में जानकरी देते हुए बीटा-2 कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि दो दिन पहले चूहड़पुर गांव में कुआं पूजन कार्यक्रम था. जहां चूहड़पुर गांव निवासी मुख्य आरोपी विनीत के पिता को पीड़ित सतीष ने थप्पड़ मार दिया था. उसी का बदला लेने के लिए आरोपी विनीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित सतीश पर हमला किया.
यहां देखें वायरल वीडियो:
उन्होंने आगे बताया कि पीड़ित अट्टा गांव का रहने वाला है. मंगलवार शाम वो अपनी स्कॉर्पियो कार में सवार होकर कहीं जा रहा था. तभी पूर्वांचल रॉयल सोसाइटी के पास आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. आरोपी भी कार में सवार होकर पहुंचे थे. हमले में पीड़ित सतीश घायल हो गया है. पुलिस ने 8 के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. पुलिस आगे की विधिक कारवाई कर रही है.











