‘जेल में इसे मेरी हत्या के लिए भेजा गया’, मुख्तार अंसारी को सताया डर तो कोर्ट में लगाई ये अर्जी
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) की बांदा जेल से फर्जी एंबुलेंस मामले में वर्चुअल पेशी…
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) की बांदा जेल से फर्जी एंबुलेंस मामले में वर्चुअल पेशी हुई. बाहुबली ने कोर्ट में अपनी हिफाजत के लिए जेल में सुरक्षा की गुहार लगाई है. मुख्तार की तरफ से दी गई अर्जी में कहा गया कि डॉन बृजेश सिंह और माफिया सुंदर भाटी गैंग का खास बंदीरक्षक अजीत गौतम को सोनभद्र से बांदा जेल मेरी हत्या के लिए भेजा गया है. जिससे प्रार्थी डॉन बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह के खिलाफ गवाही न दे सके. इस प्रार्थना पत्र को एमपी–एमएलए कोर्ट 19 के जज विपिन यादव ने लेकर 27 सितंबर की तारीख लगा दी है. अब इस मामले की सुनवाई 27 सिंतबर को होगी.









