लेटेस्ट न्यूज़

न धनंजय न बृजेश…यूपी में चला सिर्फ राजा भैया का सिक्का, BJP की नैया पार नहीं लगा पाए ये दबंग

संतोष सिंह

UP News: राजा भैया को छोड़कर कोई भी बाहुबली इस चुनाव में अपना असर नहीं डाल पाया. दूसरी तरफ बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह को छोड़कर कोई भी बाहुबली भाजपा की झोली में जीत नहीं डाल सका. 

ADVERTISEMENT

Raja Bhaiya, Dhananjay Singh
Raja Bhaiya, Dhananjay Singh
social share

UP News: उत्तर प्रदेश की सियासत में बाहुबल के दम पर हार जीत दिलाने वाले बाहुबली भी लोकसभा चुनाव में कोई करिश्मा नहीं कर पाए. भाजपा के लिए तो बाहुबलियों का साथ घाटे का ही सौदा साबित हुआ. वह फिर चाहे धनंजय सिंह का साथ हो या अभय सिंह का साथ हो. यहां तक की राज्यसभा चुनाव में मन की आवाज सुनकर बीजेपी के लिए वोट करने वाले राजा भैया भी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के बजाय समाजवादी पार्टी के लिए ही लाभदायक साबित हुए.

यह भी पढ़ें...