UP Madarsa Board result 2025: यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट आया, टॉपर आकिब को मिले नंबर देख चौंक जाएंगे आप
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने सेकेंडरी (मौलवी/मुंशी) और सीनियर सेकेंडरी (आलिम) कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं.
ADVERTISEMENT

UP Madarsa Board result 2025 topper marksheet: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने सेकेंडरी (मौलवी/मुंशी) और सीनियर सेकेंडरी (आलिम) कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. मौलवी सेकेंडरी (अरबी)-2 परीक्षा परिणाम 2025 में अमेठी के मदरसा गाजी मसूदुल उलूम से ताल्लुक रखने वाले आकिब ने 89.83% अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया. उनके बाद कुशीनगर के मदरसा मोहम्मदिया फैजुर रसूल के फरहान रजा 88.33% अंकों के साथ दूसरे और कुशीनगर के हलतपुर के मदरसा इस्लामिया मकतब की शाजिया शमी 88.17% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
मोहम्मद आकिब ने 600 में से 536 अंक हासिल किया है. आकिब को धर्मशास्त्र सुन्नी में 90 अंक मिले हैं. अरबी साहित्य में 89, उर्दू साहित्य में 88, सामान्य अंग्रेज़ी में 89, सामान्य हिंदी में 90, विज्ञान में 90 अंक हासिल किया है. छात्र अब अपने परिणाम उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

पिता हैं किसान
नरहरपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद आकिब मदरसा गाजी मशरूमुल पूरे मोहम्मद नेवाज मदरसा के छात्र हैं. उनके पिता मोहम्मद इमरान घर पर ही रहकर खेती किसानी का काम करते हैं. बेटे के शानदार प्रदर्शन से वो काफी खुश हैं. वहीं अल्पसंख्यक अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि जनपद के लड़के ने एक छोटे से गांव में रहते हुए प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है.
यह भी पढ़ें...
ऐसे चेक करें रिजल्ट
Step-1: सबसे पहले यूपी मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाएं.
Step-2: फिर पेज को नीचे स्क्रॉल करें और ‘एग्जाम रिजल्ट’ विकल्प पर क्लिक करें.
Step-3: इसके बाद ‘वार्षिक परीक्षा रिजल्ट 2025’ वाले विकल्प पर क्लिक करें.
Step-4: ऐसा करने पर एक नया पेज खुल जाएगा.
Step-5: इतना सब करने के बाद फिर आप अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
Step-6: इसके बाद यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
Step-7: बस फिर आप अपना रिजल्ट चेक करें और इसे सेव करें.