इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली ग्रेड-II और टेक की भर्ती, 258 पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने ACIO-II (Tech) पदों पर 258 भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन 25 अक्टूबर से 11 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं. पात्र उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए होगा.
ADVERTISEMENT

IB Recruitment 2025: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर है. गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने तकनीकी पदों पर बड़ी भर्ती की घोषणा की है. विभाग ने साल 2025 के लिए सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी ग्रेड-II/टेक्निकल पदों पर कुल 258 रिक्तियों के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन शाखाओं में की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 11 नवंबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.









