इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली ग्रेड-II और टेक की भर्ती, 258 पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने ACIO-II (Tech) पदों पर 258 भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन 25 अक्टूबर से 11 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं. पात्र उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए होगा.
ADVERTISEMENT

IB Recruitment 2025: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर है. गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने तकनीकी पदों पर बड़ी भर्ती की घोषणा की है. विभाग ने साल 2025 के लिए सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी ग्रेड-II/टेक्निकल पदों पर कुल 258 रिक्तियों के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन शाखाओं में की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 11 नवंबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
क्या होनी चाहिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों के पास निम्न में से कोई एक योग्यता होना जरूरी है. GATE 2023, 2024 या 2025 में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (EC) या कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (CS) विषय में क्वालिफाइंग स्कोर. साथ ही, उम्मीदवार के पास B.E./B.Tech. की डिग्री इन विषयों में से किसी एक में होनी चाहिए-
इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी.
इसके अलावा M.Sc. (इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर साइंस/फिजिक्स विद इलेक्ट्रॉनिक्स) या MCA की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं.
यह भी पढ़ें...
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन दो चरणों में किया जाएगा. सबसे पहले उम्मीदवारों स्किल टेस्ट आयोजित की जाएगी, जिसमें उनकी तकनीकी जानकारी और विषय से जुड़ी दक्षता का मूल्यांकन किया जाएगा. स्किल टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम चयन के दौरान उम्मीदवार की GATE स्कोर, शैक्षणिक योग्यता और साक्षात्कार में प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाएगा. इन सभी मानकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी और उसी के अनुसार नियुक्ति दी जाएगी.
क्या है ऐज लिमिट
उम्मीदवार की मिनिमम ऐज 18 साल और मैक्सिमम ऐज 27 साल होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग तय किया गया है. सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए ₹100 शुल्क देना होगा. वहीं, महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन पूरी तरह निशुल्क रखा गया है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.
कैसे करें आवेदन
इंटेलिजेंस ब्यूरो की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा.
आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं.
“IB ACIO Tech 2025” आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें.
सभी जानकारी जांचने के बाद फॉर्म सबमिट करें और उसकी एक प्रति सुरक्षित रखें.











