कौशांबी में 26 साल की लड़की ने गांव के संजू से परेशान होकर दे दी जान... फिर पता चली ये कहानी
UP Crime News: कौशांबी में मनचले युवक से परेशान एक युवती ने घर मे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. पुलिस ने इस मामले में जो बताया उसे भी जानिए.
ADVERTISEMENT

UP Crime News: कौशांबी से एक दुखद मामला सामने आया है. आरोप है कि जिले में मनचले युवक से परेशान युवती ने घर मे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. गांव का ही एक मनचला युवक संजू लगातार उसे परेशान कर रहा था. मृतका के परिजनों का आरोप है कि युवक शादी के लिए दबाव बना रहा था. जहां मिलता था उसे परेशान करता था. इससे आहत होकर युवती ने ये कदम उठाया और फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतका के परिजनों की तहरीर पर युवक समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह घटना करारी थाना क्षेत्र के अड़हरा गांव की है. यहां गुरुवार सुबह 26 साल की युवती का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला. मृतका की मां रानी देवी और पिता राजन लाल का आरोप है कि गांव का ही एक मनचला संजू उनकी बेटी को कई महीनों से रास्ते में आते जाते समय उसे परेशान कर रहा था. दो दिन पहले उसने शादी के लिए दबाव बनाया. सेम कास्ट न होने की वजह से परिजन तैयार नहीं हो रहे थे. बताया जा रहा है कि युवक के तंग से आकर युवती ने अपनी जान दे दी.
घटना की सूचना पर करारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए. हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने पर परिजन शांत हुए. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल करारी पुलिस पीड़ित पिता की तहरीर पर युवक संजू समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें...
मामले में सदर सीओ शिवांक सिंह ने बताया 'करारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जानकारी प्राप्त हुई है कि लड़की का प्रेम प्रसंग कुछ महीनों से चल रहा था गांव के ही रहने वाले संजू से. बताया जा रहा है कि संजू शादीशुदा था, इसको लेकर के उसे घर में वाद विवाद हुआ था. माता-पिता ने उसको फटकार भी था. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकरण कर लिया गया है, जो अन्य आवश्यक कार्रवाई है वो की जा रही है.'
ये भी पढ़ें: बरेली में 'शानू' ने इंस्टा पर 'सनी' बन की लड़की से दोस्ती...फिर यूं दे दिया जीवन भर का दर्द