कौशांबी में 26 साल की लड़की ने गांव के संजू से परेशान होकर दे दी जान... फिर पता चली ये कहानी
UP Crime News: कौशांबी में मनचले युवक से परेशान एक युवती ने घर मे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. पुलिस ने इस मामले में जो बताया उसे भी जानिए.
ADVERTISEMENT

UP Crime News
UP Crime News: कौशांबी से एक दुखद मामला सामने आया है. आरोप है कि जिले में मनचले युवक से परेशान युवती ने घर मे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. गांव का ही एक मनचला युवक संजू लगातार उसे परेशान कर रहा था. मृतका के परिजनों का आरोप है कि युवक शादी के लिए दबाव बना रहा था. जहां मिलता था उसे परेशान करता था. इससे आहत होकर युवती ने ये कदम उठाया और फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतका के परिजनों की तहरीर पर युवक समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.









