बरेली में 'शानू' ने इंस्टा पर 'सनी' बन की लड़की से दोस्ती...फिर यूं दे दिया जीवन भर का दर्द
बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में युवती के साथ दो आरोपियों ने रेप किया. आरोपी शानू और आरिफ की पुलिस ने हाफ एनकाउंटर कर घायल हालत में गिरफ्तार किया; उनके कब्जे से हथियार और कार बरामद हुई है.
ADVERTISEMENT

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. बता दें कि यह मामला बरेली के आंवला थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवती के साथ दो लोगों ने रेप किया. आरोप है कि युवक ने पहले अपना नाम सनी बताया और अपना धर्म युवती से छुपाकर उसके साथ दोस्ती की. दोनों में अच्छी बातचीत होने लगी और दोस्ती गहरी हो गई. इसी बात का फायदा उठाकर एक दिन युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर लड़की का रेप कर दिया. बता दें कि अब यह खबर सामने आई है कि बरेली पुलिस ने इन दोनों ही आरोपियों का हाफ एनकाउंटर कर दिया है. इसके बाद पुलिस ने घायल हालत में दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा और इनके पास से दो तमंचे, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए हैं. क्या है पूरी कहानी आगे खबर में जानिए.









