धीरेंद्र शास्त्री के नकली मुसलमान वाली बात पर भड़क गए बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन फिर हजरत आदम से जोड़ कह दी ये बात
धीरेंद्र शास्त्री के 'भारत के मुसलमान नकली हैं' बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजबी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री भी हज़रत आदम की औलाद हैं और फर्क करने वाले ही नकली होते हैं.
ADVERTISEMENT

Bareilly News: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं. इस बार उन्होंने मुसलमानों को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया, जिसने देश के धार्मिक माहौल को गर्म कर दिया है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि "भारत के मुसलमान नकली हैं, असली मुसलमान विदेशों में रहते हैं". बता दें कि अब उनके इस बयान पर बरेली के मौलाना और ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजबी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने न सिर्फ धीरेंद्र शास्त्री के बयान को भड़काऊ बताया, बल्कि उन्हें इतिहास और इस्लामिक मूल की जानकारी भी दी.
मौलाना रजबी का जवाब
मौलाना शहाबुद्दीन रजबी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को यह बताना चाहिए कि उन्होंने नकली और असली मुसलमान की पहचान कैसे की. उन्होंने कहा कि “जो लोग नकली होते हैं, वही ज्यादा शोर मचाते हैं. असली लोग खामोश रहते हैं." इसके बाद मौलाना ने आगे कहा कि दुनिया में सबसे पहले इंसान हजरत आदम (अ.स.) आए और वो मुसलमान थे. इसलिए धीरेंद्र शास्त्री भी उनकी औलाद हैं, फिर वो दूसरों को नकली कैसे कह सकते हैं?
रजबी साहब ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री अपने प्रवचनों में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करते हैं. जबकि आरएसएस भी कह चुका है कि भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र है. ऐसे में धीरेंद्र शास्त्री का अलग सुर में बोलना, सिर्फ धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश है.
यह भी पढ़ें...
भारत के मुसलमान शरीयत के ज्यादा पाबंद
मौलाना ने शास्त्री के "विदेशों में असली मुसलमान हैं" वाले बयान को खारिज करते हुए कहा कि भारत के मुसलमान शरीयत की पाबंदी में विदेशों से आगे हैं. उन्होंने कहा कि “विदेशों में रहने वाले मुसलमान उतनी सख्ती से शरीयत का पालन नहीं करते, जितना भारत के मुसलमान करते हैं. यही बात धीरेंद्र शास्त्री के दिमाग को खटकती है.”