धीरेंद्र शास्त्री के नकली मुसलमान वाली बात पर भड़क गए बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन फिर हजरत आदम से जोड़ कह दी ये बात
धीरेंद्र शास्त्री के 'भारत के मुसलमान नकली हैं' बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजबी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री भी हज़रत आदम की औलाद हैं और फर्क करने वाले ही नकली होते हैं.
ADVERTISEMENT

Bareilly News: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं. इस बार उन्होंने मुसलमानों को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया, जिसने देश के धार्मिक माहौल को गर्म कर दिया है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि "भारत के मुसलमान नकली हैं, असली मुसलमान विदेशों में रहते हैं". बता दें कि अब उनके इस बयान पर बरेली के मौलाना और ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजबी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने न सिर्फ धीरेंद्र शास्त्री के बयान को भड़काऊ बताया, बल्कि उन्हें इतिहास और इस्लामिक मूल की जानकारी भी दी.









