लेटेस्ट न्यूज़

शारदा सिन्हा के इन गीतों के बिना अधूरा लगता है छठ का महापर्व, बार बार सुना जाता है उनका ये गाना

दीक्षा सिंह

बिहार की लोकगायिका शारदा सिन्हा आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं.लेकिन उनके गीत आज भी लोगों को उनकी याद दिलाते रहते हैं.ऐसे में जब छठ का महापर्व करीब आ चुका है तो लोग इससे जुड़े गानें भी खूब सुन रहे हैं.

ADVERTISEMENT

Sharda Sinha
Sharda Sinha
social share
google news

बिहार की लोकगायिका शारदा सिन्हा आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं.लेकिन उनके गीत आज भी लोगों को उनकी याद दिलाते रहते हैं.ऐसे में जब छठ का महापर्व करीब आ चुका है तो लोग इससे जुड़े गानें भी खूब सुन रहे हैं. इस बीच शारदा सिन्हा के कुछ छठ स्पेशल गीत भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. इस खबर में हम आपको शारदा सिन्हा के टॉप-3 गीत के बारे में बताएंगे जिसके बिना छठ की पूजा अधूरी सी लगती है. 

पहिले पहल

शारदा सिन्हा का  'पहिले पहल' एक प्रसिद्ध छठ गीत है जिसे शारदा सिन्हा ने गाया है. यह गीत छठ पूजा के दौरान गाया जाने वाला एक लोकप्रिय और पारंपरिक गीत है.उनका यह गीत साल 2016 में यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. अब तक इस गाने को 65 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि इस गीत को कंपोज भी खुद शारदा सिन्हा ने ही किया था. 

हो दीनानाथ

शारदा सिन्हा का ये गीत 'हो दीनानाथ' हर साल छठ पर्व पर घर-घर में गूंजता है. ये गाना टी-सीरिज भोजपुरी पर करीब 9 साल पहले रिलीज हुआ था.इस गाने को 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने की म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और लिरिक्स राइटर खुद शारदा सिन्हा ही हैं. 

यह भी पढ़ें...

छठ के बरतिया

शारदा सिन्हा का ये गीत छठ के बरतिया साल 2022 में रिलीज किया गया था. गाने को आदित्य देव ने प्रोड्यूस किया था. इसकी गायिका और कंपोजर खुद शारदा सिन्हा हैं. गाने के लिरिक्स ह्रदय नारायण झा ने लिखे हैं. वीडियो को मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति को बृजभूषण शरण सिंह ने दे दिया ये जवाब, अब क्या करेंगी वो?

 

    follow whatsapp