गोरखपुर की खुशी ने अपनी ही बुजुर्ग दादी का सिर काट डाला…मन में इतना जहर कैसे पाल लिया?
UP News: गोरखपुर में 16 दिन पहले पुलिस को सिर कटी बुजुर्ग महिला की लाश मिली थी. अब इस केस में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने बुजुर्ग की पोती और बहू को ही गिरफ्तार किया है. पोती खुशी ने ही अपनी दादी को दर्दनाक मौत दी थी.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है. यहां 16 दिन पहले पुलिस को एक सिर कटी लाश मिली थी. लाश बुजुर्ग महिला की थी. तभी से पुलिस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस ने मृतका की पहचान भी कर ली थी. अब पुलिस ने इस मामले में जो खुलासा किया है, वह बेहद हैरान कर देने वाला है.
पुलिस का दावा है कि बुजुर्ग महिला की हत्या उसकी ही पोती ने की थी. पोती ने खुद अपने हाथों से अपनी दादी का सिर काटा था. ये घटना पोती ने तब अंजाम दी थी, जब घर में कोई नहीं था और दादी सो रही थी. तभी पोती ने दादी को मार डाला. इसके बाद उसने अपनी मां को सारी बात बताई और मां-बेटी दोनों ने मिलकर बुजुर्ग महिला के शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें...
पोती ने क्यों मारा दादी को?
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला का सिर कटा शव भुईधरपुर नामक एक गांव के पास मिला था. मृतका की बहू उत्तरा देवी ने सास की हत्या को लेकर केस दर्ज करवाया. तभी से पुलिस मामले की जांच कर रही थी. उत्तरा देवी की ये दूसरी शादी है. उसकी पहली शादी बंगाल में हुई थी, जिससे उसके एक बेटी भी है, जिसका नाम खुशी है. बता दें कि खुशी ने ही अपनी दादी को मारा है और मृतका का शव ठिकाने लगाने में उसकी मां उत्तरा देवी ने भी उसकी मदद की थी.
दादी देती थी पोती खुशी को ताने
बताया जा रहा है कि पोती खुशी बचपन से ही गोरखुपर गांव स्थित घर पर रहती थी. उसकी मां ने दूसरी शादी की थी. दूसरे पिता अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहते थे. आरोपी पोती का कहना है कि उसकी दादी उसे और उसकी मां को अक्सर ताने मारती थीं. वह कहती थी कि तुम दोनों बंगाल से हो और तुम्हारा चरित्र भी ठीक नहीं है.
पूछताछ में आरोपी पोती और उसकी मां ने ये भी बताया है कि बुजुर्ग मृतका अपनी पोती और बहू से नौकरों जैसा बर्ताव करती थी. इसको लेकर पोती खुशी के मन में दादी के लिए नफरत पैदा हो गई थी. घटना वाले दिन जब घर में कोई नहीं था और दादी सो रही थी, तभी पोती खुशी ने दादी पर हमला कर दिया और सिर अलग कर डाला.
इसके बाद जब खुशी की मां उत्तरा देवी घर आई तो बेटी ने मां को सब बताया. इसके बाद दोनों ने मिलकर रात के समय शव को गांव से बाहर फेंक दिया और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी गोबर में छिपा दिया. पुलिस ने दोनों मां-बेटी को गिरफ्तार करके, जेल भेज दिया है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर गोरखपुर एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया, मृतका की बहू और उसकी बेटी यानी मृतका की पोती ने ही महिला की हत्या की थी. इसके बाद शव को गांव के सीमा के बाहर एक खेत में फेंक दिया. जांच में पता चला है कि लड़की की दादी उसको बहुत ताना मारती थी. इसी को लेकर पोती ने दादी की हत्या की थी. उसने गड़ासी से दादी को मारा था.