भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की डायमंड जुबली, राष्ट्रपति मुर्मू और सीएम योगी ने युवा शक्ति के लिए कही ये बात
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का लखनऊ में समापन. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विकसित भारत 2047 के लिए युवा शक्ति को कुंजी बताया. CM योगी ने जम्बूरी को महाकुंभ जैसा सफल बताया. जानें प्रमुख बातें.
ADVERTISEMENT

Bharat Scouts Guides Jamboree
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की डायमंड जुबली और 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का भव्य समापन समारोह लखनऊ में आयोजित हुआ. इस समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मिलित हुए. राष्ट्रपति ने इस अवसर पर युवा शक्ति को देश के भविष्य निर्माण और संस्कृति के संरक्षण की कुंजी बताया. राष्ट्रपति मुर्मू ने विभिन्न देशों, राज्यों और संगठनों के स्काउट्स एंड गाइड्स की टीमों की मार्च पास्ट से सलामी ली. इस दौरान 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई.









