लेटेस्ट न्यूज़

टाटा संस 52 एकड़ में बनाएगा अयोध्या मंदिर म्यूजियम, पूरी डिटेल यहां जानिए

यूपी तक

उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट ने अयोध्या में प्रस्तावित मंदिर म्यूजियम (संग्रहालय) के विस्तार को मंजूरी दे दी है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना को तैयार करने और इसे चलाने की जिम्मेदारी टाटा संस को सौंपी गई है. यह म्यूजियम 52 एकड़ से अधिक की विशाल भूमि पर बनेगा. 

ADVERTISEMENT

Ayodhya Ram temple Museum
Ayodhya Ram temple Museum
social share
google news

उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट ने अयोध्या में प्रस्तावित मंदिर म्यूजियम (संग्रहालय) के विस्तार को मंजूरी दे दी है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना को तैयार करने और इसे चलाने की जिम्मेदारी टाटा संस को सौंपी गई है. यह म्यूजियम 52 एकड़ से अधिक की विशाल भूमि पर बनेगा. 

सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पत्रकारों को इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि टाटा संस ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) प्रतिबद्धताओं के तहत एक अत्याधुनिक म्यूजियम बनाने और उसे एक गैर-लाभकारी विशेष उद्देश्य वाहन (SPV) के माध्यम से संचालित करने की इच्छा जताई थी. 

25 एकड़ से बढ़कर 52 एकड़ हुई परियोजना

सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि शुरुआत में राज्य सरकार ने अयोध्या के मांझा जमथारा गांव में 90 साल के लिए 25 एकड़ नजूल भूमि को पर्यटन विभाग को ट्रांसफर करने की मंजूरी दी थी. इसके लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और टाटा संस के बीच 3 सितंबर 2024 को एक समझौता ज्ञापन (MoU) भी साइन हुआ था. परियोजना के पैमाने और इसकी भव्यता को देखते हुए टाटा संस ने परियोजना के अनुरूप अधिक भूमि की मांग की थी.  

यह भी पढ़ें...

मंत्री ने बताया कि इसी के हिसाब से आवास एवं शहरी नियोजन विभाग से पर्यटन विभाग को अब 27.102 एकड़ अतिरिक्त भूमि मुफ्त में ट्रांसफर की जाएगी. इसके बाद मंदिर म्यूजियम के लिए कुल परियोजना क्षेत्र बढ़कर 52.102 एकड़ हो जाएगा. टाटा संस इस विश्व स्तरीय म्यूजियम का निर्माण और संचालन एक गैर-लाभकारी विशेष उद्देश्य वाहन (SPV) के माध्यम से करेगी. यह कदम टाटा समूह की सामाजिक जिम्मेदारी के तहत उठाया गया है. मंत्री खन्ना ने यह भी स्पष्ट किया कि इस एसपीवी में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे. 

अयोध्या में पर्यटकों की रिकॉर्ड भीड़

यह मेगा-प्रोजेक्ट ऐसे समय में आया है जब अयोध्या में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष की शुरुआत में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या आने वाले आगंतुकों की संख्या में भारी उछाल आया है. अनुमान के मुताबिक अयोध्या में रोजाना 2 लाख से 4 लाख तक श्रद्धालु आ रहे हैं.  यह मंदिर म्यूजियम अयोध्या आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को भारतीय सभ्यता, संस्कृति और राम मंदिर के इतिहास की विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा. इससे अयोध्या वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर एक प्रमुख केंद्र के रूप में और उभरेगा.

ये भी पढ़ें: 'दंडकर्म पारायणम्' को 50 दिनों तक अखंड पूरा किया, 2000 वैदिक मंत्र कंठस्थ... 19 साल के साधक महेश देवव्रत रेखे की कहानी

    follow whatsapp