ग्रेटर नोएडा में रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन ने बाइक सवार युवक को उड़ाया, इस एक गलती ने ले ली जान
सड़क पर गाड़ी चलाते समय एक गलती कैसे जानलेवा बन सकती है, इसका नजारा ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला है. ग्रेटर नोएडा में हुए एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई है.
ADVERTISEMENT

सड़क पर गाड़ी चलाते समय एक गलती कैसे जानलेवा बन सकती है, इसका नजारा ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला है. ग्रेटर नोएडा में हुए एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई है. ये युवक रेलवे फाटक को पार कर रहा था .इस दौरान उसकी मोटरसाइकिल डिसबैलेंस होकर रेलवे लाइन पर गिर गई. उसने बचने की काफी कोशिश की लेकिन ट्रेन ने मोटरसाइकिल और उसको उड़ा दिया. इस हादसे में युवक की मौत हो गई है.
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. ये काफी खौफनाक है और इसे देखकर समझा जा सकता है कि सड़क हादसों में अक्सर जिंदगी रीटेक का मौका नहीं देती. बताया जा रहा है कि अगले महीने युवक की शादी होनी थी पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है .
रेलवे फाटक पर तुषार का इंतजार कर रही थी मौत
जानकारी के मुताबिक दादरी थाना क्षेत्र के दतावली गांव का रहने वाला तुषार किसी काम से गांव से बाहर जा रहा था. इस दौरान वह रेलवे फाटक पर पहुंचा. फाटक बंद था लेकिन उसने अपनी मोटरसाइकिल को बंद फाटक के नीचे से निकाल ली. जैसे ही वह रेलवे लाइन पर पहुंच अचानक से उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई और गिर गई. उसने मोटरसाइकिल को छोड़कर भागने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान तेज रफ्तार से आई ट्रेन ने पहले मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और फिर उसके बाद युवक को टक्कर मार दी. यह हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें...
RPF दादरी और पुलिस ने युवक की रेल के हादसे में मौत की पुष्टि कर दी है. सूचना के बाद पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: ताजमहल के दक्षिणी गेट पर लगी आग, आसमान में उठा धुआं ही धुआं, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे