लेटेस्ट न्यूज़

जान बचाओ और पाओ 25000 रुपये... नोएडा में लागू हुई ये नई योजना, ऐसे बनें 'राह-वीर'

यूपी तक

नोएडा में सड़क हादसों के घायलों की मदद करने वाले लोगों के लिए 'राह-वीर' योजना शुरू हुई है. गोल्डन आवर में मदद करने वालों को 25000 रुपये का पुरस्कार और सम्मान मिलेगा. जानें योजना के नियम, शर्तें और उद्देश्य.

ADVERTISEMENT

Noida News
Noida News
social share

Noida News: उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वाले आम नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ी पहल शुरू की है. इस नेक काम करने वालों को 'राह-वीर' के रूप में सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें 25000 रुपये का पुरस्कार भी मिलेगा. यह योजना सोमवार से गौतमबुद्ध नगर में लागू हो गई है.

यह भी पढ़ें...