लेटेस्ट न्यूज़

ताजमहल के दक्षिणी गेट पर लगी आग, आसमान में उठा धुआं ही धुआं, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

अरविंद शर्मा

UP News: ताजमहल के दक्षिणी गेट पर आग लगी थी. इससे हड़कंप मच गया था. इसकी वीडियो देख चौंक जाएंगे.

ADVERTISEMENT

Agra, Agra news, Agra viral news, Taj Mahal, Taj Mahal news, Taj Mahal fire, आगरा, आगरा न्यूज, ताजमहल, ताजमहल में आग
Agra news
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां स्थित ताजमहल के दक्षिणी गेट पर रविवार सुबह अचानक आग लग गई. अचानक ताजमहल के गेट से धुआं उठने लगा, जिससे हड़कंप मच गया. मौके पर फौरन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) पहुंचे और कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया.

कैसे लगी ताजमहल के गेट में आग?

बताया जा रहा है कि ताजमहल के दक्षिणी गेट की दाईं ओर बनी कोठरियों के ऊपर से एलटी लाइन निकल रही थी. उसी लाइन के ज्वाइंटर से अचानक चिंगारी उठी और धुआं फैल गया. प्लास्टिक के बने ज्वाइंटर में आग लगने से कुछ देर तक धुएं का गुबार छाया रहा. इसके बाद 2 घंटे का शटडाउन किया गया और समस्या को सही करवाया गया.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि इसी लाइन से ताजमहल को भी बिजली की आपूर्ती की जाती है. आग लगने से ताजमहल की सुरक्षा या किसी व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ा. आपको ये भी बता दें कि ताजमहल का दक्षिणी गेट साल 2018 से पर्यटकों के लिए बंद है. सुरक्षा कारणों से इस गेट से पर्यटकों का प्रवेश वर्जित है.

एएसआई अधिकारी ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर एएसआई सुपरिटेंडेंट स्मिथा एस. कुमार ने फोन पर बताया, रविवार सुबह की घटना है. यहां करीब 8 बजे टोरेंट पावर की एलटी लाइन में स्पार्क हुआ. सूचना देने के बाद टोरेंट पावर की टीम मौके पर पहुंची और उसे तुरंत सही कर दिया गया. इमारत और परिसर पूरी तरह सुरक्षित है.

    follow whatsapp