लेटेस्ट न्यूज़

3.26 करोड़ की ठगी... नोएडा पुलिस ने शेयर मार्केट फ्रॉड गिरोह के तीन और 'मास्टरमाइंड' दबोचे, कैसे हुआ था खेल?

भूपेंद्र चौधरी

Noida Crime News: नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ₹3.26 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह के 3 और आरोपियों (सन्नी, दुर्गेश, विकास) को लखनऊ और उन्नाव से गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENT

Noida Crime News
Noida Crime News
social share
google news

Noida Crime News: नोएडा पुलिस के साइबर क्राइम थाना को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शेयर मार्केट में भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 3.26 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह के तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सन्नी कुमार (लखनऊ), दुर्गेश कुमार (लखनऊ) और विकास कुमार (उन्नाव) के रूप में हुई है. साइबर क्राइम पुलिस ने इन तीनों को उनके गृह जिलों, लखनऊ और उन्नाव से दबोचा है.

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, 12 जून 2025 को नोएडा के सेक्टर-27 निवासी एक पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी थी. पीड़ित ने बताया कि कुछ लोगों ने खुद को 'रेट फाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड' कंपनी का कर्मचारी बताकर उससे संपर्क किया. उन्होंने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर झांसा दिया और उससे 3.26 करोड़ रुपये की बड़ी रकम अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवा ली. शिकायत मिलते ही साइबर क्राइम पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया, जांच शुरू की और संबंधित बैंक खातों को फ्रीज करवा दिया.

ठगी की रकम का बंटवारा

पुलिस की जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी सन्नी कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी की गई रकम में से 23 लाख रुपये अपने खाते में डलवाए थे. बाद में सन्नी ने यह रकम निकालकर अपने साथी विकास कुमार को दे दी. विकास ने इस काम के बदले सन्नी को 1 लाख रुपये कमीशन के तौर पर दिए. सन्नी ने यह कमीशन राशि अपने दो अन्य साथियों, दुर्गेश और विकास, के साथ आपस में बांट ली थी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह काफी बड़ा है और इस साइबर ठगी के मामले में पहले ही 9 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जिसके बाद अब 3 और आरोपियों को पकड़ा गया है.

ये भी पढ़ें: जान बचाओ और पाओ 25000 रुपये... नोएडा में लागू हुई ये नई योजना, ऐसे बनें 'राह-वीर'

    follow whatsapp