अब सुलह की गुंजाइश नहीं...पत्नी की वजह से पवन सिंह ने सड़क पर काटी रात! ज्योति को लेकर 'पावर स्टार' ये सब कह गए
पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए कहा कि औरत के आंसू दुनिया को दिख जाते हैं, लेकिन मर्द का दर्द नहीं दिख पाता. इस दौरान उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि अब दोनों के बीच सुलह की कोई गुंजाइश नहीं है.
ADVERTISEMENT

भोजपुरी सिनेमा के स्टार एक्टर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति के बीच का विवाद लगातार जारी है. जब ज्योति अपने पति पवन सिंह से मिलने पहुंची तो घर के बाहर जमकर हंगामा देखने को मिला. इस बीच ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. ऐसे में ज्योति के इन आरोपों का जवाब देने के लिए पवन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पवन सिंह ने कहा कि चुनाव के बीच ज्योति सिंह का अपनापन हैरान करने वाला है. साथ ही उन्होंने कहा कि औरत के आंसू दुनिया को दिख जाते हैं, लेकिन मर्द का दर्द नहीं दिख पाता. इस दौरान उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि अब दोनों के बीच सुलह की कोई गुंजाइश नहीं है.
पवन सिंह ने ज्योति को लेकर ये सब कहा
पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए कहा कि 'मैं भोजपुरिया समाज को प्रणाम करता हूं.' उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि वह उनसे मिलने आ रही हैं. इस बीच जब वह रात में खाना खा रहे थे तभी उन्हें बताया गया कि ज्योति के भाई से बात हुई है और वे आ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'जब मैं नींद में था तब मेरे भाई ने आकर बताया कि ज्योति नीचे आई हैं.' एक्टर ने कहा कि कानून उनके लिए भी मायने रखता है. उन्होंने कहा कि तलाक का केस उनकी तरफ से आरा में चल रहा है. जबकि ज्योति सिंह की तरफ से मेंटेनेंस का केस बलिया में चल रहा है.
पूरी रात काटी गाड़ी में
पवन सिंह ने बताया कि जब वह ज्योति सिंह से मिले तो उनका व्यवहार कैसा था यह उनका भगवान जानता है. पवन सिंह के अनुसार, ज्योति ने कहा कि जब तक उनका तलाक का मामला हल नहीं हो जाता वह नहीं जाएंगी. पवन ने बताया कि उन्होंने साथ में चाय पी और उनकी बातचीत लगभग डेढ़ घंटे तक चली. पवन सिंह ने कहा कि उनकी एक मीटिंग थी. इसलिए वह वहां से निकल गए.
यह भी पढ़ें...
पवन सिंह ने कहा कि मीटिंग के दौरान उनका फोन उनके पास नहीं था. उस समय उन्होंने महसूस किया कि उनका घर जाना ठीक नहीं है. उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने पूरी रात अपनी गाड़ी में सड़क पर काटी. अभिनेता ने आगे ज्योति सिंह के अचानक अपनापन दिखाने के समय पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'ज्योति जी आप जो अपने पति के लिए अपनापन दिखा रही हैं ये अपनापन चुनाव से एक महीना पहले क्यों दिखा? आज ही यह अपनापन क्यों?'
'मर्द का दर्द दुनिया को नहीं दिखते'
पवन सिंह ने बताया कि ज्योति के पिता ने कहा है कि उनकी बेटी को विधायक बना दें, इसके बाद वह तलाक दे देंगी. उन्होंने आगे कहा कि 'मैं आज 10 से 20 घंटा मेहनत करता हूं. मेरा भी मन करता है कि मेरा दरवाजा मेरी बेटी खोले, बेटा खोले. लेकिन दरवाजा मेरी मां खोलती है.' उन्होंने कहा कि 'औरत के आंसू दुनिया को दिख जाते हैं. लेकिन मर्द का दर्द नहीं दिखा पाता.' उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग इस पूरे मामले में मजे ले रहे हैं और बहुत लोगों का सपोर्ट है जिसकी वजह से यह सब हो रहा है. आखिर में पवन सिंह ने ये भी कहा कि अब दोनों बीच सुलह की कोई गुंजाइश नहीं है.
यहां देखें वीडियो रिपोर्ट