लेटेस्ट न्यूज़

पियवा से पहिले हमार रहलू वाले रितेश पांडे की जिंदगी का नया टर्न किस ओर करवट बैठेगा! इनकी लाइफ स्टोरी जान लीजिए

दीक्षा सिंह

रितेश पांडे ने कई सुपरहिट गानें भोजपुरी इंडस्ट्री को दिए हैं, जो आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में रितेश पांडे को प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की ओर से करगहर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.इसे लेकर रितेश पांडे के फैंस के बीच काफी उत्सुकता बढ़ गई है.

ADVERTISEMENT

Ritesh Pandey
Ritesh Pandey
social share
google news

भोजपुरी सिनेमा के सुपरहिट सिंगर रितेश पांडे किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. रितेश पांडे ने कई सुपरहिट गानें भोजपुरी इंडस्ट्री को दिए हैं, जो आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इस बीच रितेश पांडे को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. रितेश पांडे को प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की ओर से करगहर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि जन सुराज के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सामने आई है. इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं जिनमें से एक रितेश पांडे भी हैं. इसे लेकर रितेश पांडे के फैंस के बीच काफी उत्सुकता बढ़ गई है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन हैं?

आज भी ट्रेंड करता है रितेश पांडे का ये गाना

रितेश पांडे का सुपरहिट गाना 'पियवा से पहिले हमार रहलू' आज भी सोशल मीडिया पर वायरल रहता है. रितेश पांडे का यह गाना कुछ साल पहले वेव म्यूजिक पर रिलीज किया गया था. रितेश पांडे ने इस गाने में खुशबू तिवारी के साथ सुरों का जादू चलाया है. रितेश पांडे के इस गाने के लिरिक्स अरुण बिहारी ने लिखे हैं. वहीं इस गाने को म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है. इस गाने ने देखते ही देखते इंटरनेट पर दर्शकों को अपनी धुन का दीवाना बना दिया था. इस गानें को अब तक 361 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

कौन हैं रितेश पांडे

रितेश पांडे भोजपुरी के सुपरहिट सिंगर है. 34 साल के रितेश पांडे अपनी गानों के लिए इंटरनेट पर मशहूर हैं. उनका जन्म बिहार के सासाराम में हुआ है. रितेश पांडे ने कई सुपरहिट गाने भोजपुरी इंडस्ट्री को दिए हैं. उन्हें इंडस्ट्री में काम करते हुए लगभग दस साल हो गए हैं. बता दें कि रितेश पांडे की पत्नी का नाम वैशाली पांडे है जो पेशे से एक डॉक्टर हैं. दोनों ने साल 2021 में शादी की थी और उनका एक बेटा भी है. रितेश पांडेय ने कई हिट गाने दिए हैं, जिन्होंने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में रिकॉर्ड बनाए हैं. इनमें हैलो कौन, पियवा से पहिले हमार रहलू, गोरी तोरी चुनरी जैसे सुपरहिट गानें शामिल हैं.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: वो मुझे गर्भपात की दवा खिलाते थे... ज्योति और पवन सिंह के बीच किस बात को लेकर चल रही लड़ाई, आखिर पत्नी ने बता ही दिया

 

    follow whatsapp