लेटेस्ट न्यूज़

बांके बिहारी के प्रसाद में मिली थी सोने की अंगूठी तो पिंकी शर्मा ने ले लिया जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला

अंकुर चतुर्वेदी

UP News: बदायूं की पिंकी शर्मा ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा से विवाह रचाया है. ऐसा पिंकी ने क्यों किया? उसके परिवार ने ये कहानी बताई है.

ADVERTISEMENT

Badaun, Badaun News, Badaun Viral News, Badaun Latest News, UP News, UP Viral News, बदायूं, बदायूं न्यूज, बदायूं वायरल न्यूज, बदायूं लेटेस्ट न्यूज, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं में भक्ति और आस्था का एक अनूठा उदाहरण सामने आया है. यहां 28 साल की पिंकी शर्मा ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा को अपना जीवनसाथी चुना है और विवाह रचाया है. पिंकी पोस्ट ग्रेजुएट है और उसने श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ शादी की है. बता दें कि बदायूं में ये अनोखी शादी शनिवार के दिन हुई और रविवार के दिन पिंकी की विदाई हुई.

पूरे गांव ने लिया हिस्सा

बता दें कि इस शादी में पूरे गांव ने ही हिस्सा लिया. पूरा गांव जहां घराती बना तो पिंकी के जीजा इंद्रेश शर्मा बाराती की भूमिका में नजर आए. परिवार ने भी बेटी की खुशी के लिए विवाह की सभी पारंपरिक रस्में पूरी कीं. पिंकी ने श्रीकृष्ण की प्रतिमा को गोद में लेकर सात फेरे लिए. शादी के बाद पिंकी का कहना है कि उसे भगवान की तरफ से इशारा मिला था. पिंकी का ये भी कहना है कि अब वह शादी के बाद वृंदावन रहेगी और श्रीकृष्ण ही उसका ख्याल रखेंगे.

पिता ने ये बताया

इस शादी को लेकर पिंकी के पिता ने बताया, वह काफी समय से पिंकी की शादी के लिए लड़का खोज रहे थे. मगर पिंकी हमेशा कहती थी कि बांके बिहारी की जब इच्छा होगी तभी कुछ कुछ होगा. पिंकी हर महीने बांके बिहारी के दर्शन करने जाती है.

यह भी पढ़ें...

पिता ने बताया, 3 माह पहले बांके बिहारी के प्रसाद में पिंकी को सोने की अंगूठी मिली. पिंकी ने इसे बांके बिहारी महाराज का इशारा समझा और परिवार वालों से शादी की बात की. पहले तो परिजनों ने इसे समझाया. मगर बाद में पिंकी की बात मान ली.

परिवार का कहना है कि शुरू में तो बेटी का ये फैसला अजीब लगा. मगर उसकी भक्ति देखकर पूरे परिवार ने उसका साथ दिया. पिंकी के पिता सुरेश चंद्र का कहना है कि अब बेटी की इच्छा बिहारी जी के पास रहने की है. वह वृंदावन ही रहना चाहते हैं. पिता का कहना है कि वह बेटी को वृंदावन में रहने के लिए घर दिलवाएंगे. वहां बेटी भी रहेगी और वह भी रहेंगे.

    follow whatsapp