यूपी सीएम योगी ने दी परमहंस रामचंद्र दास को श्रद्धांजलि

यूपी तक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर आंदोलन के प्रणेताओं में शामिल महंत परमहंस रामचंद्र दास की पुण्यतिथि पर रविवार को अयोध्या जाकर…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर आंदोलन के प्रणेताओं में शामिल महंत परमहंस रामचंद्र दास की पुण्यतिथि पर रविवार को अयोध्या जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

मुख्यमंत्री ने अयोध्या के सरयू घाट स्थित महंत परमहंस के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री दिगम्बर अखाड़े में महंत परमहंस की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महंत परमहंस रामचंद्र दास हमेशा सभी के लिये प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे. मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्रीरामलला तथा श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन भी किया.

आदित्यनाथ ने राम मंदिर के निर्माण कार्यों का जायजा लिया और अयोध्या में संचालित विकास कार्यें एवं श्रावण झूला मेले के सम्बंध में भी जानकारी ली.

उन्होंने श्रावण झूला मेले को सुव्यवस्थित एवं बेहतर ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये.

यह भी पढ़ें...

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

CM योगी आदित्यनाथ बोले- ‘उत्तर प्रदेश में निकट भविष्य में वैट में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी’

    follow whatsapp