पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी यूपी बीजेपी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरे उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Birthday) के जन्मदिन 17 सितंबर से महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जयंती दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी.

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने सोमवार को बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में हुई प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्‍यक्षों व जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारियों की ऑनलाइन बैठक में यह कार्यक्रम तय किया गया.

उन्होंने बताया कि इस बैठक में प्रदेश प्रभारी, राष्‍ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह मौजूद थे.

दीक्षित के मुताबिक बैठक में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न सेवा कार्य व कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। उन्होंने बताया कि पार्टी सात व आठ सितम्बर को क्षेत्र स्तर पर, 11 व 12 सितम्बर को जिला स्तर पर और 14 व 15 सितंबर को मंडल स्तर पर बैठकें आयोजित कर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 20 वर्षों का मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में सेवा और सुशासन को समर्पित कार्यकाल गरीबों के कल्याण एवं भारत को वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनाने पर केन्द्रित रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से पार्टी द्वारा शुरू किये जा रहे सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत बूथ स्तर तक सेवा व अन्य विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है.

उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम प्रभावी ढंग से सम्पन्न हों, इसके लिए जिला व मंडल स्तर पर योजना पूर्वक कार्य करना चाहिए.

ADVERTISEMENT

इससे पहले राधा मोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सेवा,सुशासन एवं गरीब कल्याण के प्रति संकल्पित है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियों एवं कार्यक्रमों में सेवा एवं गरीब कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में देशवासियों ने अनुभव किया है एवं उनके प्रति समाज के सभी वर्गों में व्यापक जनसमर्थन है.

प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा शुरू किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से पार्टी जनसरोकार के कार्यों से जुडे़गी.

दीक्षित ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि 17 सितंबर से गांधी जयंती दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत पार्टी कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर जिला स्तर पर प्रदर्शनी लगाएंगे.

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही स्टाल लगाकर पार्टी कार्यकर्ता मोदी के व्यक्तित्व व प्रशासनिक कार्यकुशलता से जुड़े विषयों पर आधारित पुस्तकों को जनसामान्य तक पहुंचाएंगे.

दीक्षित के मुताबिक युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ‘रक्तदान महादान‘ के संकल्प के साथ रक्तदान शिविर लगाएंगे और रक्तदान करेंगे. उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत प्रत्येक जिले में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किये जायेंगे तथा दिव्यांगों को कृत्रिम अंग तथा उपकरण वितरित किए जाएंगे.

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत पार्टी सभी बूथों पर वृक्षारोपण अभियान चलाएगी तथा मण्डल स्तर पर दो दिन स्वच्छता अभियान भी चलाएगी. उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत पार्टी प्रत्येक जिले में प्रबुद्धजन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलनों के माध्यम से प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व, विजन एवं उपलब्धियों पर व्यापक चर्चा करेगी.

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब, शोषित, वंचित एवं किसानों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं और देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था व विश्व में देश के बढ़ते हुए मान-सम्मान के लिए योजनाओं के लाभार्थी अभिनंदन पत्र के माध्यम से मोदी को शुभकामनाएं प्रेषित करेंगे.

दीक्षित ने बताया कि गांधी जयंती दो अक्टूबर को पार्टी कार्यकर्ता स्वदेशी से स्वावलंबी भारत के निर्माण तथा खादी, सादगी एवं स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

केशव मौर्य के बाद यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा- संगठन सरकार से बड़ा

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT