लिफाफा लेकर जेब में सरकाने वाले औरैया SDM राकेश कुमार कौन हैं? इनपर हो गया तगड़ा ऐक्शन
औरैया SDM राकेश कुमार पर कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है. उनके ऑफिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो लिफाफा लेकर उसे जेब में सरकाते नजर आ रहे हैं. पूरा वीडियो देखिए और इनकी कहानी जानिए. ये भी जानिए कि अब उनपर क्या ऐक्शन हुआ है.
ADVERTISEMENT

Auraiya SDM Rakesh Kumar viral video screengrab.
उत्तर प्रदेश हो या देश का कोई कोना, अफसरों की कथित रिश्वतखोरी के चर्चे बड़े आम हैं. पर औरैया से जो मामला सामने आया है वो रिश्वतखोरी के आरोपों में भी बड़ा नफीस किस्म का है. आरोप लगे हैं यहां एसडीएम राकेश कुमार पर कि वो रिश्वत का पैसा सीधे नहीं ले रहे बल्कि उसे लिफाफा में रखवाकर आराम से जेब में सरका रहे हैं. अब उनकी इस कवायद का वीडियो वायरल हो गया है. इसपर औरैया के डीएम ने तत्काल ऐक्शन लेते हुए उन्हें हटा कर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है. इसके अलावा उनके खिलाफ जांच भी बैठा दी गई है. आइए आपको विस्तार से पूरे मामले की जानकारी देते हैं.









