लेटेस्ट न्यूज़

खुद से मिलने के लिए ये 2 शर्तें रखने वालीं UP की PCS अधिकारी स्वाति गुप्ता की क्या है पूरी कहानी?

संतोष शर्मा

पीसीएस अधिकारी स्वाति गुप्ता इन दिनों अपने वायरल फेसबुक लाइव को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने उनसे मिलने के लिए खास शर्तें रखीं. स्वाति ने पहले ही प्रयास में यूपी पीसीएस परीक्षा पास की थी और कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता पाई है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

इन दिनों सोशल मीडिया पर स्वाति गुप्ता का नाम काफी चर्चा में है. बता दें कि स्वाति गुप्ता 2017 बैच की पीसीएस अधिकारी हैं. हाल ही में स्वाति गुप्ता का फेसबुक लाइव का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस लाइव में स्वाति ने उनसे मिलने के लिए कुछ अनोखी शर्तें रखी हैं. वर्तमान में यूपी के पंचायती राज विभाग में तैनात स्वाति गुप्ता ने अपने फॉलोअर्स से कहा कि जो भी उनसे मिलना चाहता है, उसे पहले फेसबुक पर उनका 'टॉप फैन' बनना होगा और लगातार 30 दिनों तक उनकी पोस्ट शेयर करनी होंगी. आगे खबर में जानिए क्या है इस लाइव के पीछे की पूरी कहानी और कौन हैं स्वाति गुप्ता?

क्या-क्या कहा फेसबुक लाइव में

हाल ही में एक फेसबुक लाइव के दौरान स्वाति गुप्ता ने अपने फॉलोअर्स से कहा कि जो लोग फेसबुक पर उनके टॉप फैन बनेंगे और लगातार 30 दिनों तक उनकी पोस्ट को लाइक व शेयर करेंगे उन्हें वह व्यक्तिगत रूप से मिलने का मौका देंगी. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इन दोनों शर्तों को पूरा करने वालों को वह खुद आमंत्रित करेंगी. आगे उन्होंने यह भी कहा कि जो भी उनसे मिलने आएगा उसकी पोस्ट वह खुद अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करेंगी. उनकी इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आने लगीं और यह मामला तेजी से वायरल हो गया. 

स्वाति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके ढाई लाख (254K) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी रील्स पर मिलियन्स में व्यूज आते हैं. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर उनकी एक रील पर 23 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए हैं.

यह भी पढ़ें...

क्या है स्वाति की कहानी?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीसीएस अधिकारी स्वाति गुप्ता ने अपनी स्कूल की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) से की है. उन्होंने 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास की थी. इसके बाद उन्होंने विद्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया. आगे की पढ़ाई में उन्होंने इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल वीमेन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर और इंफॉर्मेशन सिस्टम सिक्योरिटी में एमटेक की डिग्री हासिल की.

कई परीक्षाओं में पाई सफलता

बताया जाता है कि स्वाति गुप्ता ने कई बड़ी परीक्षाएं पास की हैं. उन्होंने एक बार यूपीएससी की मेन्स परीक्षा निकाली थी, लेकिन इंटरव्यू में उनका चयन नहीं हो पाया. इसके बाद उन्होंने दो बार यूपी पीसीएस परीक्षा पास की. पहली बार 2017 में और दूसरी बार 2018 में. इसके अलावा उन्होंने PGT कंप्यूटर साइंस, IB असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर, राजस्थान की प्रशासनिक सेवा, मंडी इंस्पेक्टर और PCS फॉरेस्ट ऑफिसर जैसी परीक्षाएं भी पास की हैं.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में महिला IPS से वकीलों की बहस का वीडियो वायरल, खदेड़े गए एडवोकेट तो मचा बवाल, कौन हैं ADCP नीतू कादयान?

    follow whatsapp