लेटेस्ट न्यूज़

वाराणसी में महिला IPS से वकीलों की बहस का वीडियो वायरल, खदेड़े गए एडवोकेट तो मचा बवाल, कौन हैं ADCP नीतू कादयान?

रोशन जायसवाल

वाराणसी में दरोगा की पिटाई और वकीलों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद विवाद गहराता जा रहा है. ADCP नीतू कादयान का वकीलों से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद मामला और तूल पकड़ गया है. वकील प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि पुलिसकर्मी महिला अधिकारी के समर्थन में सोशल मीडिया अभियान चला रहे हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

बीते दोनों वाराणसी कचहरी में एक दरोगा की वकीलों के द्वारा बेरहमी से पिटाई और फिर 10 वकीलों पर मुकदमा होने के बाद पैदा हुआ विवाद थमने के बाजए बढ़ता ही चला जा रहा है. इसी बीच वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के वरुणा जोन की ADCP नीतू कादयान का एक वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में वह दो दिनों पहले एक वकील से पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर विवाद करती नजर आ रही है और फिर वकीलों को मौजूद पुलिस भगा देती है.

यह भी पढ़ें...