लेटेस्ट न्यूज़

वाराणसी में हर्षिता-अंशिका और नैंसी की अचानक बिगड़ी तबीयत और हो गई मौत, ध्यान रहे आपका बच्चा गलती से न खा ले ये फल!

रोशन जायसवाल

वाराणसी में तीन बच्चियों की एक साथ हुई मौत की खबर से हड़कंप मच गया है. तीनों बच्चियां हर्षिता, अंशिका और नैंसी घर के बाहर खेल रही थीं. लेकिन जैसे ही तीनों बच्चियां घर आईं उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन बच्चियों को लेकर अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

Varanasi News
Varanasi News
social share

वाराणसी में तीन बच्चियों की एक साथ हुई मौत की खबर से हड़कंप मच गया है. इनमें से दो सगी बहनें थी जिनका नाम हर्षिता और अंशिका था. जबकि एक बच्ची का नाम नैंसी है जो पड़ोस की रहने वाली थी. सामने आई जानकारी के अनुसार तीनों बच्चियों की मौत कनेर का फल खाने से हुई है. कनेर का फल जहरीला होता है.रविवार रात सगी बहनों की मौत दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल ले जाते वक्त हो गई. वहीं तीसरी बच्ची की मौत सोमवार की सुबह BHU में हुई जिसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना मिली.

यह भी पढ़ें...