लखनऊ के सरसों के खेत में मिले कंकाल पर लिपटी साड़ी मैच कर गई पूनम से! इस औरत के साथ क्या हुआ?
UP News: यूपी के लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां सरसों के खेत में नरकंकाल महिला है. अब एक युवक आया है और उसका कहना है कि कंकाल के ऊपर जो साड़ी है, वह उसकी लापता पत्नी पूनम की है.
ADVERTISEMENT

UP News (ऐसा शक जताया जा रहा है कि कंकाल इसी महिला यानी पूनम का है) फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.
UP News: लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के कुबहरा गांव की रहने वाली पूनम काफी दिनों से लापता थी. 30 साल की महिला के लापता होने की सूचना पति पीतांबर ने 13 दिसंबर 2025 के दिन पुलिस को भी दी थी. मगर पुलिस भी महिला का पता नहीं लगा पाई. अब पीतांबर के घर यानी पूनम के ससुराल से 300 मीटर की दूरी पर खेत में कुछ ऐसा मिला है, जिसने हड़कंप मचा कर रख दिया है. दरअसल यहां से एक नरकंकाल बरामद किया गया है.









