करोड़ों की कीमत से बनारस में बनेगा 500 बेड वाला हाई-टेक अस्पताल, 8 मंजिला इमारत में इन बीमारियों का होगा इलाज
मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 500 बेड के मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. यह अस्पताल वाराणसी के शिव प्रसाद गुप्ता (एसएसपीजी) मंडलीय अस्पताल में इस्तेमाल नहीं किए जा रहे 11 जर्जर भवनों को तोड़कर बनाया जाएगा.
ADVERTISEMENT

Photo: chandradeep kumar, india today
वाराणसी में एक बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है. मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 500 बेड के मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. यह अस्पताल वाराणसी के शिव प्रसाद गुप्ता (एसएसपीजी) मंडलीय अस्पताल में इस्तेमाल नहीं किए जा रहे 11 जर्जर भवनों को तोड़कर बनाया जाएगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत बनने वाला यह अस्पताल अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का केंद्र बनेगा. यह अस्पताल भवन बेसमेंट के साथ आठ मंजिला होगा.









