यूपी में SIR के बाद वोटर लिस्ट से कट गया है आपका नाम तो उसे जुड़वाने के लिए करें ये सारे काम, स्टेप-बाइ-स्टेप जानिए
UP Voter List SIR Update: SIR के बाद यूपी में वोटर लिस्ट से 2.89 करोड़ नाम कटे. यूपी के CEO नवदीप रिणवा से जानें अपना नाम वापस जुड़वाने का स्टेप-बाइ-स्टेप तरीका, फॉर्म-6 भरने की प्रक्रिया और अंतिम तारीख.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: उत्तर प्रदेश में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद 2.90 करोड़ लोगों के नाम सूची से कट गए हैं. यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नवदीप रिणवा ने यूपी Tak से खास बातचीत में बताया कि यह केवल एक ड्राफ्ट है और जिनका नाम कट गया है, उनके पास अभी भी अपना वोट वापस पाने का पूरा मौका है. आइए खबर में हम आपको CEO नवदीप रिणवा के हवाले से बताते हैं कि आपका नाम क्यों कटा और अब आपको स्टेप-बाइ-स्टेप क्या करना है?









