लेटेस्ट न्यूज़

CERN internship 2026: स्विटजरलैंड में इस इंटर्नशिप के लिए मिलेगा 1.8 लाख का स्टाइपेंड, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई

यूपी तक

CERN ने शॉर्ट-टर्म इंटर्नशिप प्रोग्राम 2026 के लिए आवेदन मांगे हैं. चयनित छात्रों को जेनेवा, स्विट्जरलैंड में काम करने का मौका मिलेगा और करीब 1.8 लाख रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा. आवेदन की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2026 है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

दुनिया की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संस्था CERN (यूरोपियन ऑर्गनाइजेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च) ने अपने 'शॉर्ट-टर्म इंटर्नशिप प्रोग्राम 2026' के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर आप विज्ञान, इंजीनियरिंग या प्रशासन के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं और विदेश में अनुभव पाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है. इस इंटर्नशिप के दौरान चयनित छात्रों को जेनेवा, स्विट्जरलैंड में रहने और काम करने का मौका मिलेगा, जिसके लिए करीब 1.8 लाख रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें...