सरकारी नौकरी का बड़ा चांस! जेल वार्डर के 1733 पदों पर बंपर भर्ती शुरू, 10वीं पास करें अप्लाई
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जेल वार्डर (कक्षपाल) के 1733 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू किए हैं. 10वीं पास उम्मीदवार 8 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती में फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के जरिए चयन होगा.
ADVERTISEMENT

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए झारखंड से बड़ी खुशखबरी सामने आई है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने जेल वार्डर यानी कक्षपाल के 1733 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है. इस भर्ती का लंबे समय से इंतजार कर रहे उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को 8 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका मिलेगा. खास बात यह है कि इस भर्ती में 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में जिन युवाओं का सपना जेल वार्डर की सरकारी नौकरी पाने का है, उनके लिए यह एक बेहतरीन अवसर है.









