लेटेस्ट न्यूज़

महाकुंभ में भगदड़ के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या-क्या बताया? सबकुछ जानिए

यूपी तक

UP News: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई, जिसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हालात का जायजा लिया और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी दी.

ADVERTISEMENT

Yogi Adityanath, Yogi Adityanath on Maha Kumbh Bhagdad, Kumbh mela bhagdad news, Mahakumbh stampede, kumbh news, kumbh, prayagraj news, mahakumbh news, mahakumbh, stampede
Yogi Adityanath on Maha Kumbh Bhagdad
social share
google news

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई, जिसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हालात का जायजा लिया और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी दी. उन्होंने लोगों से संयम बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की.

10 करोड़ श्रद्धालुओं की भीड़, 3 करोड़ ने किया स्नान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं. उन्होंने कहा, "आज सुबह 8:30 बजे तक 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं, और यह प्रक्रिया लगातार जारी है. कल 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया था."

भगदड़ में घायल श्रद्धालुओं का इलाज जारी

रात 1 से 2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर हुई भगदड़ में कुछ श्रद्धालु घायल हो गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उपचार की व्यवस्था की गई है. उन्होंने गंभीर रूप से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

यह भी पढ़ें...

संतों और श्रद्धालुओं के सहयोग से हालात नियंत्रण में

सीएम योगी ने बताया कि अखाड़ा परिषद और पूज्य संतों से बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया कि पहले श्रद्धालु स्नान करेंगे और जब भीड़ कम होगी, तब संतगण अमृत स्नान करेंगे. उन्होंने कहा, "संतों ने विनम्रता के साथ श्रद्धालुओं को प्राथमिकता देने की बात कही है, जिससे स्नान सुचारु रूप से हो रहा है."

प्रशासन और सरकार पूरी तरह मुस्तैद

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अब तक चार बार हालात का जायजा लिया है. उच्च स्तरीय बैठकें आयोजित कर कुंभ मेले को सुरक्षित बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

अफवाहों से बचने की अपील

मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. उन्होंने कहा, "संगम क्षेत्र में दबाव अधिक है, लेकिन अफवाहों से बचकर संयम से काम लें." उन्होंने विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों से लंबी दूरी तय न करने और नजदीकी घाटों पर स्नान करने का अनुरोध किया.

मेला स्पेशल ट्रेन और अस्थायी घाटों की व्यवस्था

सीएम योगी ने कहा कि रेलवे ने लगभग 40 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है. साथ ही, 15-20 किलोमीटर के दायरे में अस्थायी घाट बनाए गए हैं, जहां श्रद्धालु स्नान कर सकते हैं.

सुरक्षा और सुविधा के लिए अपील

सीएम योगी ने कहा, "प्रशासन की दिशा-निर्देशों का पालन करें. स्नान के लिए पूरा दिन और रात का समय है. जल्दबाजी न करें और प्रशासन का सहयोग करें." सीएम योगी के मुताबिक महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखा है. मुख्यमंत्री ने हर संभव सहायता का आश्वासन देते हुए श्रद्धालुओं से धैर्य और संयम बनाए रखने की अपील की है. उनके अनुसार, कुंभ मेले को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है.

    follow whatsapp