वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर रोक लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में जो हुआ उसके जबर्दस्त चर्चे, सब जानिए
Waqf Amendment Act news: सुप्रीम कोर्ट में वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने 'वक्फ बाय यूजर' प्रावधान, गैर-मुस्लिमों की वक्फ बोर्ड में नियुक्ति और कलेक्टर की शक्तियों पर सवाल उठाए. हालांकि, कानून पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई है पर इस मामले में सुनवाई जारी है.
ADVERTISEMENT

वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई.
Waqf Amendment Act news: सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 को लेकर हुई सुनवाई ने देशभर में एक नई बहस छेड़ दी है. अदालत ने इस नए कानून के कुछ अहम प्रावधानों पर रोक लगाने का संकेत दिया है और केंद्र सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं. अदालत ने साफ कहा कि इस कानून के कुछ प्रावधानों से न्यायपालिका के पहले से दिए गए फैसलों की अहमियत कमजोर हो सकती है.









