लेटेस्ट न्यूज़

अवैध तंत्र क्रियाएं! संभल में वक्फ से जुड़ी एक प्रॉपर्टी की जांच करने पहुंची SDM निधि पटेल ने क्या-क्या देखा और बताया?

अनूप कुमार

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित 300 साल पुरानी मजार को लेकर विवाद हो गया है. शिकायत है कि वक्फ की जमीन पर कब्जा करके कुछ लोग यहां से करोड़ों कमा रहे हैं. मगर जांच में ये संपत्ति वक्फ में दर्ज नहीं पाई गई है. इसी बीच एसडीएम निधि पटेल ने जब मौके का दौरा किया तो अलग कहानी सामने आई है.

ADVERTISEMENT

Sambhal, Sambhal News, Sambhal Viral News, Sambhal Police, Sambhal SDM, Sambhal Viral Video, UP News, UP Viral News, UP Tak, संभल, संभल न्यूज, संभल वायरल न्यूज, संभल पुलिस, संभल मजार, मजार, वक्फ मजार, यूपी न्यूज
UP News
social share

UP News: यूपी के संभल जिले में वक्फ की जमीन पर बनी जनेटा शरीफ दरगाह पर लगने वाले मेले के नाम पर अवैध वसूली और पैसों के गबन का आरोप लगाते हुए हुए मुस्लिम समुदाय के ही एक शख्स ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर और संभल के डीएम को पत्र भेजकर शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता मोहम्मद जावेद का आरोप था कि शाहिद मियां नाम के शख्स के द्वारा खुद को दरगाह का मुतवल्ली बताकर दरगाह पर आने वाले चंदे का 5 सालों से गबन किया जा रहा है. वहीं शिकायतकर्ता का आरोप है कि इसी व्यक्ति के द्वारा बिना अनुमति के वक्फ की सम्पत्ति पर अवैध निर्माण किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...