लेटेस्ट न्यूज़

UPPSC/Bank/Teaching Current Affairs: 22 अक्टूबर 2025 के टॉप करेंट अफेयर्स और हेडलाइंस

हर्ष वर्धन

22 अक्टूबर 2025 के Daily Current Affairs से जुड़ी जानकारियां विस्तार खबर में आगे विस्तार से दी गई हैं. www.uptak.in का एकमात्र उद्देश्य आपका बहुमूल्य समय बचाना और आपको पूरी तरह से अपडेटेड रखना है.

ADVERTISEMENT

22
Photo: Arpita Yadav
social share
google news

उत्तर प्रदेश के किसी भी कॉम्पिटिशन एग्जाम की आप तैयारी कर रहे हैं, तो यह बात गांठ बांध लीजिए कि आज के समय में देश-दुनिया की सटीक जानकारी ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है. हम जानते हैं कि रोजाना इतनी सारी खबरें पढ़ना और उसमें से परीक्षा के काम की चीजें छांटना कितना सिरदर्द वाला काम है. आपका यही कीमती समय बचाने के लिए www.uptak.in रोजाना लेकर आ रहा है सबसे जरूरी, सबसे भरोसेमंद और परीक्षा-केंद्रित करेंट अफेयर्स का खजाना. हम सिर्फ वही खबर देंगे जो लिखित परीक्षा में सवाल बनकर आ सकती है या जो इंटरव्यू में आपका आत्मविश्वास बढ़ाएगी.

नेशनल न्यूज

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद नौसेना कमांडर्स सम्मेलन शुरू, इंडो-पैसिफिक विजन पर फोकस

भारतीय नौसेना का द्विवार्षिक कमांडर्स सम्मेलन 2025 का दूसरा संस्करण आज (22-24 अक्टूबर) नई दिल्ली में शुरू हो गया है. यह सम्मेलन नौसेना के शीर्ष कमांडरों को रणनीतिक चर्चा के लिए एक मंच देता है. यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह नौसेना के हालिया सफल 'ऑपरेशन सिंदूर' के तुरंत बाद हो रही है. सम्मेलन का मुख्य फोकस ऑपरेशनल तैयारी, स्वदेशीकरण और तीनों सेनाओं (थल, वायु और नौसेना) के बीच संयुक्त अभियानों को मजबूत करने पर है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) भी कमांडरों को संबोधित करेंगे. एजेंडे में डिजिटलीकरण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत आत्मनिर्भरता को बढ़ाना शामिल है. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी हिंद महासागर क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए भविष्य की रणनीति पर विचार करेंगे.

यह भी पढ़ें...

सुंदरबन के SAIME मॉडल को FAO से मिली वैश्विक तकनीकी मान्यता

भारत के सुंदरबन क्षेत्र में विकसित SAIME (Sustainable Aquaculture in Mangrove Ecosystems) मॉडल को संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) से वैश्विक तकनीकी मान्यता मिली है. यह मॉडल मैंग्रोव संरक्षण को बढ़ावा देते हुए स्थानीय लोगों की आजीविका को बेहतर बनाने पर केंद्रित है. इसके तहत देशी ब्लैक टाइगर झींगा की खेती पारिस्थितिकी-आधारित तरीके से की जाती है. SAIME पहल जलवायु-अनुकूल खेती को बढ़ावा देती है और 'जीरो-केमिकल, जीरो-वेस्ट' दृष्टिकोण के साथ काम करती है.

भारत के रिटेल सेक्टर में 5.4 लाख करोड़ का ऐतिहासिक व्यापार

इस साल नवरात्रि से लेकर दिवाली 2025 तक भारत के रिटेल सेक्टर ने ऐतिहासिक बिक्री दर्ज करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अनुसार त्योहारों के मौसम में 5.4 लाख करोड़ का व्यापार हुआ. यह बिक्री पिछले साल के मुकाबले 25% की वृद्धि दर्शाती है. इस बम्पर बिक्री का मुख्य कारण GST दरों में कटौती है, जिसने कई उत्पादों को अधिक किफायती बना दिया. सामान की बिक्री के अलावा, सेवाओं (जैसे यात्रा और पर्यटन) ने भी 65000 करोड़ का राजस्व अर्जित किया.

ग्रामीण निकायों को बढ़ावा- केंद्र ने 730 करोड़ जारी किए

केंद्र सरकार ने गुजरात और हरियाणा में ग्रामीण स्थानीय निकायों (Rural Local Bodies - RLBs) को मजबूत करने के लिए 730 करोड़ से अधिक की राशि जारी की है. यह धनराशि 15वें वित्त आयोग (XV-FC) की सिफारिशों के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आवंटित की गई है. यह ग्रांट दो श्रेणियों में दी जाती है: Untied Grants जिसे पंचायतें अपनी स्थानीय प्राथमिकताओं पर खर्च कर सकती हैं. और Tied Grants जिसे पीने के पानी, स्वच्छता और कचरा प्रबंधन जैसी आवश्यक सेवाओं पर खर्च किया जाना अनिवार्य है.

इंटरनेशनल न्यूज

तुवालु बना IUCN का 90वां सदस्य राज्य

प्रशांत महासागर में स्थित छोटा द्वीप राष्ट्र तुवालु आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) का 90वां सदस्य राज्य बन गया है. IUCN की सदस्यता मिलने के बाद तुवालु को वैश्विक विशेषज्ञ नेटवर्क और भागीदारों तक पहुंच मिलेगी. इससे उसे अपनी Marine Biodiversity, जिसमें Coral Reefs शामिल हैं उनकी सुरक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण नीतियों को आकार देने और Climate Adaptation के प्रयासों को मजबूत करने में मदद मिलेगी. पर्यावरण मंत्रालय IUCN सचिवालय के साथ संपर्क स्थापित करेगा.

भारत ने काबुल मिशन को पूर्ण दूतावास का दिया दर्जा

भारत ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित अपने तकनीकी मिशन को तत्काल प्रभाव से पूर्ण दूतावास का दर्जा दे दिया है. यह कदम 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद अफगानिस्तान में भारत का पहला औपचारिक राजनयिक विस्तार है. यह महत्वपूर्ण फैसला अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी की भारत यात्रा के बाद लिया गया. मिशन के दर्जे को बढ़ाने का उद्देश्य द्विपक्षीय जुड़ाव और विकास सहयोग को गहरा करना है. भारत ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि वह अफगान लोगों के हितों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, वहां के विकास कार्यों, मानवीय सहायता और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएगा.

पेरू: लीमा में बढ़ते अपराध के कारण 30 दिनों का आपातकाल लागू

पेरू की सरकार ने राजधानी लीमा और पड़ोसी प्रांत कैलाओ में बढ़ते अपराध और सार्वजनिक अशांति पर काबू पाने के लिए 30 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी है. यह फैसला राष्ट्रपति जोस जेरी द्वारा लिया गया और मंगलवार (22 अक्टूबर 2025) से प्रभावी हो गया है. आपातकाल के तहत पेरू के सशस्त्र बलों (Armed Forces) को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की सहायता के लिए तैनात करने की अनुमति दी गई है. राष्ट्रपति जेरी ने इस कदम को अपराध के खिलाफ 'रक्षा से आक्रामक' रुख अपनाने की शुरुआत बताया है.

न्यूयॉर्क की सड़क को 'गुरु तेग बहादुर जी मार्ग' नाम से सम्मान

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के रिचमंड हिल इलाके की एक सड़क का नाम अब गुरु तेग बहादुर जी मार्ग रखा गया है. यह इलाका सिख समुदाय का एक प्रमुख केंद्र है, जहाँ प्रसिद्ध गुरुद्वारा मखन शाह लुबाना भी स्थित है. भारत के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसे सिख संगत के लिए गौरव का पल बताया है. न्यूयॉर्क सिटी काउंसिल की सदस्य लिन शुलमैन ने कहा कि यह कदम गुरु जी की शिक्षाओं को सम्मान देता है.

बोलिविया के नए राष्ट्रपति बने रोड्रिगो पाज

बोलिविया में हुए ऐतिहासिक चुनाव परिणाम में रोड्रिगो पाज को देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है. 58 वर्षीय सीनेटर पाज की यह जीत बोलिविया में इवो मोरालेस द्वारा शुरू किए गए दो दशकों के समाजवादी शासन के अंत का प्रतीक है. पाज ने 54.5% वोट हासिल कर पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज क्विरोगा को हराया. उनका चुनाव एक गंभीर आर्थिक संकट के बीच हुआ है, जिसमें ईंधन की कमी और 20% से अधिक की तेजी से बढ़ती मुद्रास्फीति शामिल है.

ये भी पढ़ें: UPPSC/Bank/Teaching Current Affairs: 21अक्टूबर 2025 के टॉप करेंट अफेयर्स और हेडलाइंस

 

 

    follow whatsapp