UP: ईद और रमजान की छुट्टी में हुई कटौती तो खफा हो गए मौलाना, मदरसा बोर्ड में छिड़ा विवाद
UP Madarsa Holiday: उत्तर प्रदेश के मदरसों में शुक्रवार को ही साप्ताहिक छुट्टी किए जाने संबंधी कैलेंडर जारी किये जाने के बाद राज्य मदरसा शिक्षा…
ADVERTISEMENT

UP Madarsa Holiday: उत्तर प्रदेश के मदरसों में शुक्रवार को ही साप्ताहिक छुट्टी किए जाने संबंधी कैलेंडर जारी किये जाने के बाद राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड में विवाद पैदा हो गया है. यूपी में मदरसा बोर्ड ने अवकाश का कैलेंडर जारी किया, जिसमे वार्षिक अवकाश 43 से 36 कर दिया गया है. यह समय शाबान से रमजान और फिर ईद तक का होता है जिसमें छुट्टियों में कटौती कर दी गई है. यही नहीं विंटर विकेशन में 1 दिन की कमी कर दी है. जिसको लेकर मौलानाओं ने आपत्ती और नाराजगी दिखाई है.









